मुजफ्फरपुर न्यूज: आधा हमारा फ़िल्म से महिलाएं मांग रहीं चुनाव में हिस्सेदारी

Smart News Team, Last updated: 02/10/2020 10:42 PM IST
मुजफ्फरपुर में महिलाओं ने 'आधा हमारा' नामक शॉर्ट फिल्म बनाई है। इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य यह है कि चुनाव में 50 फ़ीसदी टिकट महिलाओं को मिले फुल। इस शॉर्ट फिल्म को भोजपुरी और मैथिली भाषा में बनाया गया है और रिलीज होने के बाद यह फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। चर्चा इस बात को लेकर की महिलाओं ने इस फिल्म के जरिए यह दिखाया है कि जब हम आपको नहीं दिखाई देते तो हमारे मुद्दे आपको कैसे दिखाई देंगे। महिलाओं के वह मुद्दे जिन से वह हर दिन गुजरती हैं। बात चाहे महिलाओं की सुरक्षा की हो या महिलाओं की शिक्षा की हो. आज भी कई महिलाओं को  टॉयलेट जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। फिल्म निर्माण से जुड़ी तारा कहती हैं कि अब तक बिहार में 40 लाख से अधिक लोग मुजफ्फरपुर समेत बिहार के विभिन्न जिलों में हमारे समर्थन में आए हैं ।   काेरोना के बीच चुनाव की तैयारी लगातार हो रही है। और अब एक नया । बूथों पर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती का निर्णय लिया गया है । जिले में कोरोना के बीच चुनाव चुनाव में बूथों पर 5000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जाएगी। यह स्वास्थ्य कर्मी थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर अन्य काम करेंगे और इसके लिए इन्हें ट्रेनिंग भी विभाग की ओर से दी जाएगी। किसकी सीट पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है और पूरी रणनीति बना ली गई है।   बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में विभिन्न कॉलेजों में मेडिकल कोर्स को मंजूरी दी गई है। अलग-अलग कॉलेजों में में 10 से अधिक मेडिकल से संबंधित कोर्स शुरू किए जाएंगे जिससे छात्रों को काफी फायदा होगा। यह छात्र इन कोर्सों को करके कई तरह के जॉब ले पाएंगे। इस कोर्स को चलाने की मंजूरी यह कोर्स ग्रेजुएट और पीजी स्तर के होंगे।  मुजफ्फर पुर के पुलिस के 4 जवानों पर स्टार की जगह काला दाग लग गया है.  लोकसभा चुनाव में बूथ से काफी दूर ईवीएम को उतार देने को लेकर इन पुलिस जवानों पर यह कार्रवाई की गई है। इन की वेतन विधि भी रोक दी गई है और इनके ऊपर अलग अलग कार्रवाई भी की जा रही है।  अहियापुर के झपहां में दो किशोरियों का शव शुक्रवार को पानी में मिला। आपको बता दें कि दोनों किशोरियों पिछले 3 दिन से लापता थी और इनकी खोज लगातार की जा रही थी। यह दोनों ही इंटर की छात्रा थी। अब इस बात की लगातार पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि क्या इनकी हत्या कर इनका शव पानी में फेंका गया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और इसकी शान बन छानबीन भी की जा रही है।   सीबीएसई ने एक नॉन वायलेंस ओरियंटेशन कोर्स शुरू किया है। इसके जरिए छात्र ही नहीं शिक्षकों और अभिभावकों बताया जाएगा कि बापू ने जो हमें अहिंसा का मार्ग बताया है उस मार्ग पर कैसे चला जाए। इस कोर्स को निशुल्क कराया जा रहा है। मगर इस कोर्स को वहीं छात्र कर ही छात्र शिक्षक या अभिभावक कर पाएंगे जो सीबीएसई एफिलिएटिड स्कूल से जुड़े हुए हैं।

सम्बंधित वीडियो गैलरी