मुजफ्फरपुर: लोगों में रुपये बांटने की सूचना पर एनडीए प्रत्याशी के आवास पर छापा
Smart News Team, Last updated: 07/11/2020 10:57 AM IST
मुजफ्फरपुर समेत उतर बिहार की 51 सीटों पर मतदान शनिवार को होना है. जिसको लेकर शुक्रवार को प्रशासनिक स्तर पर तैयारी चलती रही. मतदान कर्मी ईवीएम समेत अन्य सामग्री लेकर बूथ पर रवाना हुए. वहीं प्रचार खत्म होने के बाद नेताओं और उनके प्रतिनिधियों ने वोटरों के घर हाजिरी भी लगवाई. जनता को अंतिम तौर पर अपने पक्ष में करने के लिए जोर अजमाइश चलती रही. मुजफ्फरपुर के छह विधानसभा सीटों पर शनिवार को चुनाव होना है और इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई. 12 आदर्श केंद्र बनाए गए हैं और 12 पिंक बूथ भी बनाए गए हैं. जिन पर महिला मतदाता से लेकर सभी तरह के अधिकारी भी महिलाएं ही हैं. शुक्रवार को कुडनी के एनडीए के प्रत्याशी केदार गुप्ता के आवास पर छापामारी को लेकर जिले में हड़कंप मचा रहा. प्रत्याशियों के बीच इसे लेकर लगातार गहमा गहमी बनी रही और चर्चा का बाजार भी गर्म बना रहा. बता दें कि यह छापामारी सूचना पर की गई थी, सूचना 700 लोगों को रुपए बांटने की थी. जांच में इस आरोप की पुष्टि नहीं हो सकी. नोडल अधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट सौंपी गई है. जांच टीम अभी तक किसी तरह के सामान की बरामदगी नहीं कर सकी है. बैंक कर्मियों के चुनावी ड्यूटी में जाने से एटीएम खाली हो गए हैं. शुक्रवार को खाली एटीएम का चक्कर लोग लगाते रहे. लोग इस कदर परेशान दिखे कि एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर काटते रहे लेकिन अधिकांश एटीएम खाली ही थे. जिले में सभी बैंकों के 50 से अधिक एटीएम में कैश नहीं है और इस कैश की किल्लत को लोग परेशान हैं. बैंक कर्मियों के पास इस संबंध में कोई जवाब नहीं है कि कैश कब डाला जाएगा. हालांकि चुनाव को लेकर आशंका जताई जा रही है कि यह संकट दो दिन और बरकरार रहेगी. दरभंगा में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र नाथ सिंह को गुरुवार देर रात गोली मारी गई. इस घटना को लेकर लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. चुनाव से पहले इस तरह की घटना इतनी गंभीर है कि यह घटना चर्चा बनी हुई है. रविंद्र नाथ सिंह को रात 11.30 बजे के करीब गोली मारी गई थी. उनकी बांह और जांघ में गोली लगी है. स्थिती उनकी काफी गंभीर है और डीएमसीएच में उनका ईलाज चल रहा है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली समेत सात अभिनेताओं की पेश शुक्रवार को कोर्ट में हुई. इस मामले में इन हस्तियों पर केस चल रहा है. मामले में सलमान खान के वकील कोर्ट में पेश भी हो चुके हैं. इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट ने पिछले महीने सभी को समय दिया था.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
मुजफ्फरपुर: तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थमा, नेताओं ने झोंकी पूरी ताकत
05/11/2020 10:52 PM IST
भारतीय सेना अपने शौर्य और पराक्रम से पाकिस्तान के हौसले पस्त करेगी: रक्षा मंत्री
05/11/2020 03:46 PM IST
मुजफ्फरपुर: रक्षा मंत्री ने कहा बिहार में इंसान व इंसानियत की बनेगी सरकार
02/11/2020 10:16 PM IST
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा बिहार चुनाव में राजनीतिक पंडितों का अनुमान हुआ गलत
02/11/2020 09:16 AM IST