दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन, मुजफ्फरपुर से 25 लोगों ने भरे पर्चे

Smart News Team, Last updated: 15/10/2020 11:19 AM IST
  • उतर बिहार में आज 100 लोगों ने नामांकन भरे. मुजफ्फरपुर में 25 लोगों ने जबकि अन्य जिलों में 75 लोगों ने नामांकन भरे. नामांकन के दौरान उमड़ी समर्थकों की भीड़ कोरोना गाइडलाइन के प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाती दिखी. कई बार पुलिस के सामने लाठीचार्ज करने की स्थिति बन गई और कई बार नेता और उनके समर्थकों के साथ पुलिस की तीखी नोक-झोंक भी हुई.
  • हिंदोस्तान के पत्रकार राजदेव हत्याकांड में आज पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन सहित सात लोगों की पेशी हुई. शहाबुद्दीन अभी तिहाड़ जेल में बंद है जबकि उनके गुर्गे सेंट्रल जेल में बंद है. वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शहाबुद्दीन सहित सात लोगों की पेशी हुई, शेष अन्य पांच मुजफ्फरपुर जेल में बंद हैं, गौरतलब है कि पत्रकार राजदेव की 2016 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद मामले की जांच सीबीआई कर रही है. अब तक 15 बार आरोपियों की पेशी हो चुकी है. आज 16वीं बार पेशी हुई. आज सीबीआई के वकील और मामले के गवाह पेश नहीं हो सके, इसलिए अगली सुनवाई नहीं हो सकी.
  • शिक्षक नियुक्ति के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए राज्य सरकार ने विशेष व्यवस्था की है. इस बार 2011 और 2017 के टीईटी के सर्टिफिकेट के मिलान के बाद ही मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. गौरतलब है कि पिछले छह महीने से शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया चल रही है.
  • सीतामढ़ी की बतनाहा पंचायत में शटरिंग हटाने गए दो मरीजों की मौत हो गई. दोनों शटरिंग हटा रहे थे कि उस दौरान दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. जब लगभग 1 घंटे तक दोनों बाहर नहीं आए तो लोगों को शक हुआ. जब उन्होंने बाहर से झांका तो देखा कि दोनों अंदर मरे पड़े हुए हैं. बाद में इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. एंबुलैंस से दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
  • पश्चिम चंपान के सिविल सर्जन कार्य़ालय में छापामारी कर निगरानी की टीम ने कार्य़ालय के प्रधान सहायक शंभू शरण सिंह को रिश्वत के 50 हजार रुपए के साथ बरामद कर लिया. निगरानी के डीएसपी सुरेंदर कुमार ने बताया कि प्रधान सहायक को ठेकेदार समीर सान्याल की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया. उन्हें निगरानी टीम न्यायालय में पेश करने के लिए पटना लेकर चली गई है. निगरानी टीम ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर प्रधान सहायक के आवास पर छापामारी की गई और उन्हें रंगे हाथ 50 हजार रुपए के साथ पकड़ा गया. उन पर कई आरोप और शिकायतें थीं कि वह किसी भी काम करने को लेकर रिश्वत की मांग करते हैं.

सम्बंधित वीडियो गैलरी