पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा बिहार चुनाव में राजनीतिक पंडितों का अनुमान हुआ गलत

Smart News Team, Last updated: 02/11/2020 09:58 AM IST
मुजफ्फरपुर. तीन नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. सभी पार्टी के स्टार प्रचारक मैदान में ताकत झोक रहे हैं. रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी, समस्तीपुर और बडहर में चुनावी सभा को संबोधित किया. विपक्ष पर जमकर निशाना साधा कहा कि पॉलिटिक्ल पंडितों का अनुमान गलत हो गया. सुबह की जनता ने यह बता दिया है कि बिहार का मतदान कितना महत्वपूर्ण है. पीएम के अलावा सीएम नीतिश कुमार ने भी सभा को संबोधित किया. महागठबंधन के स्टार प्रचार तेजस्वी यादव व दिपांकर भट्टाचार्य ने भी सुबह से कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया. मोतिहारी की सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो पहले कैबिनेट विधवाओं को नौकरी देंगे. वहीं बेतिया के सिकटा में दिपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के दौरान लालू राबड़ी की सरकार को जंगल राज बताकर लड़ा रहे हैं जबकि हाथरस जैसा कांड यूपी में हुआ है.                                               पानापुर एरिया टोला निवासी राजीव कुमार की हत्या गोली मारकर बदमाशों ने कर दी. मीनापुर स्थित आम बगीचे में उनका शव बरामद किया गया. हत्यारोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. दूसरी तरफ मामले में कठोर कार्रवाई को लेकर लोगों ने रामनगर चौक में हंगामा और बवाल किया, आगजनी भी की. थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, मुख्य आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. दूसरी ओर पश्चिमी चंपारन के सरेह में भी एक किशोर का शव बरामद किया है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.                दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर को होना है, जिन 95 सीट पर मतदान होना है वहां आज शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार थम गया है. प्रत्याशी अब दूसरे तरीके से लोगों से संपर्क बनाने में और आज एक रणनीति बनाने में जुट गया है. इधर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भी दूसरे चरण के मतदान की तैयारी को अंतिम दौर में बताया है. अगले दिन सभी बूथों पर सभी चुनाव कर्मचारियो को चुनाव कार्य संपन्न करवाने के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. स्ट्रांग रूम पर अर्द्ध सैनिक बलों की भी तैनाती कर दी गई है.                                  इंडो नेपाल बार्डर से एक करोड़ 43 लाख रुपए के चरस के साथ दो तस्करों को एसएसबी जवानों ने दबोचा है. 47वीं बटालियन के उप सेनानायक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रविववा की सुबह दो युवक बाइक पर सवार होकर चरस की खेप लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की फिराक में हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर बाइक की तलाशी ली गई तो इनके पास से सात किलोग्राम से अधिक चरस बरामद हुई. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 43 लाख रुपए आंकी गई है

सम्बंधित वीडियो गैलरी