बिहार कैबिनेट में पहली बार दो डिप्टी सीएम, उत्तर बिहार से सात विधायक बने मंत्री
Smart News Team, Last updated: 17/11/2020 03:22 PM IST
- मुजफ्फरपुर. बिहार में पहली बार दो डिप्टी सीएम के साथ सातवीं बार नीतिश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के अलावा कटिहार के तारकिशोर प्रसाद और बेतिया की रेणु देवी ने डिप्टी सीएम पद के लिए शपथ ली. उतर बिहार से सात विधायकों को नीतिश सरकार के मंत्रीमंडल में मंत्री बनाया गया है. इसमें मुजफ्फरपुर के औराईं के विधायक रामसूरत पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. डिप्टी सीएम बनने के बाद रेणु देवी के मुजफ्फरपुर के केदारनाथ रोड स्थित ननिहाल में जश्न का माहौल है. ऐसी ही स्थिति पहली बार मंत्री बने औराईं विधायक रामसूरत के गांव में भी है.
- समस्तीपुर के नाजीपुर गांव में 65 वर्षीय पूर्व वार्ड पार्षद रामधारी पंडित की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जमीन विवाद को लेकर यह घटना हुई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वार्ड पार्षद रामधारी पंडित को गांव के ही एक बगीचे में हमलावरों ने चाकू गोदकर जख्मी कर दिया और फरार हो गए. शाम को कुछ लोगों ने उन्हें तड़पता हुआ देखा तो ग्रामवासियों के सहयोग से उन्हें परिजनों की मदद से पीएचसी ले जाया गया. जहां से उन्हें दरभंगा मेडिकल अस्पताल रैफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
- समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग में कालीमंदिर के समीप सोमवार सुबह ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक दरभंगा की ओर फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर तीन घंटे तक सड़क जाम कर आवजाही को बाधित कर दिया. बाद में पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. समस्तीपुर दरभंगा मुख्य रोड पर ट्रक और कार की आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोग मुख्य रूप से घायल हो गए. सभी का अस्पताल में ईलाज चल रहा है.
- छठ पर्व को लेकर उतर बिहार के सैंकड़ों लोग प्रतिदिन दरभंगा एयरपोर्ट उतरते हैं. यहां दिल्ली से आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है. यात्री अब सामान्य दरों से तीन गुणा अधिक की दर से टिकट खरीद रहे हैं. दरभंगा एयरपोर्ट प्रतिदिन 1000 यात्री उतर रहे हैं. स्पाइस जेट के अधिकारी के अनुसार छठ को लेकर दिल्ली दरभंगा पहुंचने वाले यात्रियों की भीड़ अपेक्षाकृत अधिक है. लोग किसी तरह घर लौटना चाह रहे हैं. लोगों ने 15 नवंबर को 17 हजार रुपए से अधिक खर्च कर टिकट खरीदा है जबकि इसी तारीख को बेंगलुर और मुबंई से दरभंगा के लिए 14 हजार में टिकट उपलब्ध था.
- उतर बिहार में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है. पारा भी दो से चार डिग्री नीचे लुढ़क गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक आकाश में बादल छाया रहेगा और बारिश होने की संभावना है. विशेषज्ञों की मानें तो सोमवार को इस सीजन का सबसे अधिक ठंड वाला दिन रहा. पूरे दिन आकाश में बादल छाया हुआ था और दोपहर बाद धुंध भी छाने लगी. दोपहर बाद बारिश और ठंड से तापमान में गिरावट आई और ठंड बढ़ गई. अनुमान है कि आगे इसी तरह का मौसम बना रहेगा.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
मुजफ्फरपुर: स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के वोटों की गिनती जारी
12/11/2020 10:20 PM IST
मुजफ्फरपुर: समस्तीपुर में दिन-दिहाड़े जिला पार्षद के पुत्र की गोली मारकर हत्या
09/11/2020 10:39 PM IST
मुजफ्फरपुर: आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने बच्चों संग लगाई फांसी, 1 मासूम ही बचा
08/11/2020 10:04 PM IST
मुजफ्फरपुर: लोगों में रुपये बांटने की सूचना पर एनडीए प्रत्याशी के आवास पर छापा
07/11/2020 08:35 AM IST