100 साल की बुजुर्ग महिला का सहारा बने पुलिसकर्मी, मिला पीआरवी ऑफ द डे का खिताब
- आगरा के ताजगंज क्षेत्र में खाकी वर्दी 100 वर्ष की बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी का सहारा बनते हुए दिखाई दी. दरअसल, 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बेटी की बीमारी के कारण पैसों की जरूरत थी. वह अकेले बैंक पहुंची, लेकिन बैंककर्मियों ने उसके खाते से पैसे निकालने से मना कर दिया.

आगरा:आगरा के ताजगंज क्षेत्र में खाकी वर्दी 100 वर्ष की बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी का सहारा बनते हुए दिखाई दी. दरअसल, 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बेटी की बीमारी के कारण पैसों की जरूरत थी. वह अकेले बैंक पहुंची, लेकिन बैंककर्मियों ने उसके खाते से पैसे निकालने से मना कर दिया. ऐसे में खाकी वर्दी वाले पुलिसकर्मी महिला के लिए मददगार बने. उन्होंने महिला के खाते से पैसे निकलवाकर उसे पीआईरवी के जरिए घर भी पहुंचा दिया.
पुलिसकर्मी की इस मदद से 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. खास बात तो यह है कि पुलिसकर्मी को बुजुर्ग महिला की मदद के लिए पीआरवी ऑफ द डे का खिताब भी दिया गया है. बता दें कि आगरा के ताजगंज क्षेत्र में बुधवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर पीआरवी नंबर 13 खड़ी थी. उसमें मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को मायूस देखा, जिसके बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और महिला से उसकी परेशानी सुनी.
नींबू तोड़ने गई 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म, मौके पर पहुंचे स्वजन ने किया बचाव
पुलिसकर्मी ने महिला की समस्या को सुनने के बाद उसे बैंक मैनेजर के पास ले गए. उन्होंने बैंक मैनेज से महिला के खाते से पैसे निकालने की बात कही. पुलिसकर्मी के कहे मुताबिक बैंककर्मियों ने महिला के खाते से पैसे निकाल कर दे दिये, जिसके बाद पुलिसकर्मी कंट्रोल रूम में फील्ड इवेंट की सूचना देकर खुद बुजुर्ग महिला को पीआरवी में बैठाकर सात से आठ किलोमीटर दूर मौजूद गांव में महिला को छोड़ आए. वहीं, महिला ने भी घर पहुंचने के बाद पुलिसकर्मी की खूब सराहना की.
अन्य खबरें
आगरा: सरकारी मदद की आस में पाई-पाई के लिए मोहताज हुई एसिड अटैक पीड़िता
आगरा सर्राफा बाजार अपडेट: सोना गिरा चांदी बढ़ी, आज का भाव, सब्जी मंडी थोक भाव
आगरा आज का राशिफल 7 जनवरी: मेष राशि के लोगों को होगा बंपर धन लाभ
आगरा नगर निगम ने पांच पार्किंग ठेकेदारों के खिलाफ की कार्रवाई, रिकवरी नोटिस जारी