शक्ति मंगल का पाठ कर मनाया गया आदि शक्ति श्री जीण माता जी का 11 वां वार्षिकोत्सव

Smart News Team, Last updated: Mon, 11th Jan 2021, 8:18 PM IST
रांची :राजधानी के हरमू रोड पर स्थित श्री दिगंबर भवन में श्री जीन माता प्रचार समिति के तत्वाधान में श्री जीन माता का 11 वार्षिक उत्सव मनाया गया.
शक्ति मंगल का पाठ कर मनाया गया आदि शक्ति श्री जीण माता जी का 11 वां वार्षिकोत्सव

रांची :राजधानी के हरमू रोड पर स्थित श्री दिगंबर भवन में श्री जीन माता प्रचार समिति के तत्वाधान में श्री जीन माता का 11 वार्षिक उत्सव मनाया गया. इस मौके पर समित की महिलाओं की ओर से मंगल पाठ का आयोजन किया गया. मंगल पाठ के आयोजन के दौरान मौके पर मौजूद श्रद्धालु भक्ति के रस में गोते लगाते नजर आए.

मंगल पाठ से पहले श्री जीन माता जी का अभिषेक किया गया. अभिषेक में मुख्य यजमान ओम प्रकाश अग्रवाल विजय पालरिवाल एवं समिति के सभी सदस्यों द्वारा अभिषेक कर पूजा वंदना की गई. दोपहर 2:00 बजे सुमित की महिलाओं की ओर से शक्ति मंगल पाठ का आयोजन किया गया. सती मंगल पाठ के वाचक मंदिर के पुजारी आनंद पर आसार और गायिका सोनाली जोशी ने भजन के साथ शुरुआत की.

रांची: अफसर ने हड़पा बच्चों का निवाला, जांच रिपोर्ट में सामने आया बड़ा घोटाला

 वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान गजरा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें 51 फीट का गजरा चढ़ाया गया. इसके बाद मैं भी उत्सव कार्यक्रम में समिति की महिलाओं ने माताजी को मेहंदी अर्पण की. बाद इसके माताजी का छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया. रात्रि 8:00 बजे जीन माता की महा आरती के साथ ही वार्षिकोत्सव का समापन हुआ. इस मौके पर समिति के अजय अग्रवाल विनय अग्रवाल दिल्ली पटवारी प्रदीप पटवारी प्रदीप शर्मा संदीप शर्मा सुभाष अग्रवाल बजरंग सोमानी आनंद अग्रवाल नारायण विजय वर्गी आदि समिति के सदस्य व पदाधिकारी व महिलाएं मौजूद रहीं.

 

अन्य खबरें