मुजफ्फरपुर उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष के खिलाफ गैरजमानती वारंट, पटना HC के आदेश

Smart News Team, Last updated: Tue, 21st Dec 2021, 9:33 AM IST
  • पटना हाई कोर्ट ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर मुजफ्फरपुर ज़िला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट निर्गत कर उन्हें 22 दिसम्बर, 2021 को कोर्ट में हाज़िर कराने का निर्देश दिया है. जस्टिस पी बी बजंत्री ने अभिनव कुमार की रिट याचिका सुनवाई की.
मुजफ्फरपुर उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष के खिलाफ गैरजमानती वारंट, पटना HC के आदेश

पटना हाई कोर्ट ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर मुजफ्फरपुर ज़िला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट निर्गत कर उन्हें 22 दिसम्बर, 2021 को कोर्ट में हाज़िर कराने का निर्देश दिया है. जस्टिस पी बी बजंत्री ने अभिनव कुमार की रिट याचिका सुनवाई की.

यह मामला इस  ज़िला उपभोक्ता फोरम में याचिकाकर्ता की अनुकम्पा के आधार पर बहाली का हैं. मुजफ्फरपुर के डीएम की अध्यक्षता में जिला अनुकम्पा नियुक्ति समिति ने याचिकाकर्ता के आवेदन पर मंजूरी देते हुए 2019 में ही उसकी अनुकम्पा बहाली हेतु अनुशंसा वहां के ज़िला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष को कर दिया था.

बिहार के कुख्यात डॉन पप्पू देव की संदिग्ध मौत, ऐसे खड़ा किया रंगदारी का साम्राज्य

पिछली सुनवाई में हाई कोर्ट ने उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष को इस मामले में फौरन निर्णय लेकर कोर्ट में जवाब दायर करने का निर्देश दिया था. हाई कोर्ट ने हिदायत दी थी कि पिछले 2 सालों से बहाली के मामले को जिला फोरम अध्यक्ष लटका कर नही रख सकते इसलिए पिछली सुनवाई में ही हाई कोर्ट ने उक्त ज़िला फोरम के अध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश दिया था कि यदि बहाली सम्बन्धित निर्णय 20 दिसम्बर तक कोर्ट में पेश नही हुआ, तो अध्यक्ष महोदय को खुद कोर्ट में हाज़िर रहना होगा.

बहाली नहीं किये जाने पर कोर्ट ने अध्यक्ष को तुरंत बहाली कर कोर्ट में जवाबी हलफनामा दायर करने को कहा, लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद कोई करवाई नहीं की गई. सोमवार को मुजफ्फरफुर ज़िला उपभोक्ता फोरम की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया और न ही अध्यक्ष कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए अध्यक्ष के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश हाईकोर्ट प्रशासन को दिया। साथ ही मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 22 दिसम्बर तय की.

अन्य खबरें