झारखंड में बंपर नौकरी, JPSC में चार साल की बहाली एक साथ, वैकेंसी मांगी गई

Smart News Team, Last updated: Thu, 17th Dec 2020, 2:19 PM IST
  • जेपीएससी जनवरी के पहले सप्ताह में सातवीं से दसवीं जेपीएससी का विज्ञापन जारी करेगा. इसमें अभ्यार्थी के लिए संयुक्त रूप से होगी सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं जेपीएससी की परीक्षा होगी. झारखंड सरकार ने इसके लिए सभी विभागों से मांगी खाली पदों के लिए मांग की है.
झारखंड सरकार जल्दी ही प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरियां निकाल रही हैं.(फाइल फोटो)

रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग बंपर वेकेंसी निकालने वाला है. इस पर जेपीएससी जनवरी के पहले सप्ताह में सातवीं से दसवीं जेपीएससी का विज्ञापन जारी करेगा. इसमें अभ्यार्थी के लिए संयुक्त रूप से होगी सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं जेपीएससी की परीक्षा होगी. झारखंड सरकार ने इसके लिए सभी विभागों से मांगी खाली पदों के लिए मांग की है.

आपको बता दें कि 2016 तक छठी जेपीएससी की रिक्तियों के लिए परीक्षा की हुई थी. अब जानकारी मिल रही है कि झारखंड सरकार इसी महीने जेपीएससी को अधियाचना भेजेगी. 

रांची: छठी जेपीएससी रिजल्ट को लेकर दायर याचिका पर 11 जनवरी को सुनवाई

अन्य खबरें