रायपुर : ज्वेलरी शॉप में काम करने वाली महिला ने की महिला ग्राहक से 42 लाख की ठगी
- रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के कृषक नगर जोर कॉलोनी की रहने वाली कुसुम पैकरा नाम की महिला ठगी की शिकार हो गईं हैं. इनके साथ 42 लाख की ठगी हुई है. ठगी को अंजाम देने वाली महिला खुशबू रावतपुरा फेज-2 स्थित एक ज्वेलरी शॉप में काम करती थी.

रायपुर. रायपुर के तेलीबांधा में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. तेलीबांधा थाना क्षेत्र के कृषक नगर जोरा कॉलोनी की रहने वाली कुसुम पैकरा नाम की महिला के साथ 42 लाख रुपये की ठगी हुई है. ठगी को अंजाम देने वाली महिला ने कुसुम को अपने अपने भरोसे में लेकर ठगी की इस घटना को अंजाम दिया है. कुसुम ने तेलीबांधा थाना में शिकायत की. जिसके बाद तेलीबांधा पुलिस ने आरोपित महिला को पकड़ लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित महिला खुशबू सोनी रावतपुरा फेज-2 स्थित एक ज्वेलरी की दुकान पर काम करती थी.
ठगी की शिकार हुई कुसुम अक्सर उस ज्वेलरी दुकान पर खरीददारी करने जाया करती थी. इसी दौरान दोनों के बीच जान पहचान हो गई. कुसुम ने बताया कि दुकान पर नई ज्वेलरी आने के बाद आरोपित खुसबू उसकी फोटो व्हाट्सएप से भेज देती थी. जिसके बाद धीरे धीरे कुसुम का उस महिला पर विश्वास बढ़ने लगा. जिसके बाद कुसुम ने अपनी पुश्तैनी गहने खुशबू को साफ करवाने के लिए दिया. इस गहने की वजह लगभग 435 ग्राम थी.
लड़की से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों का वीडियो वायरल, दोनों आरोपी गिरफ्तार
गहना मिलते ही खुसबू को लालच हो गई. और इसने गहना वापस नहीं किया. पूछे जाने पर उसने बाहाना बनाया कि वो खुद की ज्वेलरी शॉप खोलना चाहती है, इसलिए उस गहने को अपनी दुकान में शो पीस के लिए रखना चाहती है. कुछ दिनों के बाद गहना वापस कर देगी.
छत्तीसगढ़ के छात्र अब स्कूल में ही कर सकेंगे ITI का कोर्स, CM बघेल ने किया शुभारंभ
कुछ दिनों के बाद जब कुसुम ने फिर से गहने की मांग की तो आरोपित खुशबू ने कहा कि मेरी कटनी में 400 एकड़ जमीन है. उस जमीन को बेचकर ग
कुछ दिनों के बाद जब कुसुम ने फिर से गहने की मांग की तो आरोपित खुशबू ने कहा कि मेरी कटनी में 400 एकड़ जमीन है. उस जमीन को बेचकर गहने दे दूंगी. टालमटोल से परेशान होकर अंत में कुसुम ने तेलीबांधा थाना में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपित महिला खुशबू को गिरफ्तार कर लिया है.
अन्य खबरें
लड़की से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों का वीडियो वायरल, दोनों आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में खींचतान जारी, रायपुर से 27 विधायक दिल्ली हो सकते हैं रवाना
रायपुर: लेट फीस का डर दिखाकर महिला से शातिर ठग ने की 1.6 लाख की ठगी
रायपुर में डेंगू बुखार का कहर, एक दिन में नए 17 मरीज, 424 टोटल केस