मोतिहारी जेल से जुड़ा आर्यन खान ड्रग्स केस का तार, मुंबई के दो तस्करों को रिमांड पर लेने की तैयारी में NCB
- मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी का कनेक्शन बिहार और नेपाल से जुड़ रहा है. क्रूज ड्रग्स पार्टी में आर्यन खान सहित गिरफ्तार हुए आठ लोगों में एक शख्स मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद ड्रग्स तस्कर का रिश्तेदार है. एनसीबी इनसे पूछताछ की दिशा में कार्रवाई कर रही है.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी में गिरफ्तार किया था. अब इस ड्रग्स केस के कनेक्शन का तार बिहार से जुड़ने लगा है. दरअसल आर्यन के साथ गिरफ्तार हुए आठ लोगों में एक शख्स मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद ड्रग्स तस्कर विजय वंशी प्रसाद का रिश्तेदार है. विजय मुंबई के मलाड पूर्वी के कुरार विलेज का रहने वाला और उसका साथी शिवशक्ति मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद है.
एनसीबी इन दोनों ड्रग्स तस्कर से पूछताछ के लिए तैयारी कर रही है.NCB की टीम सात दिनों के लिए मुंबई ले जाएगी. इसके लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है. इससे पहले एनसीबी मुंबई ने मोतिहारी पुलिस और जेल से संपर्क कर इसकी जानकारी ली थी.इसके बाद अब न्यायिक प्रकिया पूरी कर एनसीबी उस्मान और विजय को रिमांड कराकर मुंबई ले जाने की तैयारी में जुट गई है. इससे अलावा एनसीबी मुंबई ने मुजफ्फपुर के नगर थाने व मोतिहारी के चकिया थाने से जेल में बंद नेपाल व महाराष्ट्र के ड्रग्स तस्करों के संबंध में जानकारी मांगी थी.
क्रूज ड्रग्स मामले को लेकर अहम खुलासे हो रहे हैं. ड्रग्स सप्लायर का नेटवर्क नेपाल और उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर के कई तस्करों से जुड़ रहा है. सूत्रों की मानें तो मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद नेपाल के तीन और मुजफ्फरपुर के कटरा पहसौल के तीन तस्करों की भी जानकारी पुलिस से ली है. महाराष्ट्र के मलाड वेस्ट के दीपक यादव इस सिंडिकेट का सरगना है. दीपक के लिए ही उस्मान, विजय, नेपाल के प्रकाश, सातविक, संजय और मुजफ्फरपुर के कटरा पहसौल के गौरव कुमार, बांसो कुमार और रुपेश शर्मा काम करते थे. कार से ये सभी नेपाल से ड्रग्स की तस्करी कर सड़क मार्ग से ही महाराष्ट्र तक पहुंचाते थे.
19 सितंबर को पकड़े गए थे सभी तस्कर- 19 सितंबर 2020 को मुजफ्फरपुर के नगर थाने की पुलिस ने सरैयागंज व बालूघाट से छह और मोतिहारी की चकिया पुलिस ने चकिया से दो (उस्मान व विजय वंशी) को भारी मात्रा में गांजा के साथ दबोचा था.
विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ संग सगाई पर दिया चौंकाने वाला जवाब, जानें
अन्य खबरें
गुरमीत चौधरी का बड़ा एलान,पटना और लखनऊ में बनवाएंगे 1000 बेड़ वाला अस्पताल