शराब मुक्त बिहार में 10 लाख लोग अभी भी पीते है शराब, 55 हजार महिलाएं भी शामिल

Smart News Team, Last updated: Sun, 21st Mar 2021, 11:36 AM IST
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली की नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर की सर्वेक्षण रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बिहार में 10 लाख लोग अभी भी शराब का सेवन करते है. साथ ही शराब पीने वालों में 55 हजार महिलाएं भी शामिल है.
शराब मुक्त बिहार में 10 लाख आज भी पीते हैं शराब.( सांकेतिक फोटो )

पटना: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली के नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर द्वारा तैयार सर्वेक्षण रिपोर्ट में पता चला है कि शराब मुक्त बिहार में लगभग 10 लाख लोग अभी भी शराब का सेवन करते है. 11 लाख लोग नशे के लिए भांग का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही 55 हजार महिलाएं भी शराब का सेवन करती है. इसके अलावा राज्य में 1 लाख व्यकित अफीम के आदि है. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने इससे लेकर चिंता जताई है.

समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन साहनी ने कहा, कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और परिवर्धन के खतरे हर तरफ बढ़ रहे हैं और हमारा राज्य कोई अपवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि समस्या की जाँच के लिए मंत्रालय ने ड्रग डिमांड रिडक्शन (NAPDDR) के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना बनाई है और हाल ही में हमने राज्य में नशा मुक्त भारत अभियान शुरू किया है. मंत्रालय ने ज्योति कुमारी, साइकल गर्ल दरभंगा को राज्य में इस अभियान के राजदूत के रूप में भी नियुक्त किया है, ताकि लोगों में किसी भी तरह की दवा का उपयोग करने से रोकने के लिए जागरूकता पैदा की जा सके. इस योजना के जरिए लोगों को दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक किया जाएगा.

शराब तस्करी की है जानकारी है तो घुमा दीजिए इन नंबरों पर कॉल, जानें

मंत्री मदन साहनी ने कहा, युवा पीढ़ी को दवाओं के माध्यम से नशे में धकेला जा रहा है. इस कारण राज्य में  मानव तस्करी और चोरी जैसे अपराधों में वृद्धि हो रही है. समाज को नशे से बाहर निकालने के लिए 2016 से लगातार प्रयास किया जा रहा है. अब इन प्रयासों को ओर भी तेजी से लागू करने की जरुरत है. 

बीएसआरटीसी की मंथली पास सर्विस, जानें महिलाओं और स्टूडेंट्स का कितना होगा खर्च

सामाजिक सुरक्षा निदेशक ने देश और राज्य में नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर 2019 में एक रिपोर्ट जारी की थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि शराब हमारे देशवासियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे आम पदार्थ है। देश में लगभग 16 करोड़ लोग शराब का सेवन करते हैं, जबकि 3.1 करोड़ लोग भांग और 2.26 करोड़ अफीम का उपयोग करते हैं. बिहार में शराब और अन्य पदार्थ उपयोगकर्ताओं का आंकड़ा बहुत अधिक है.

सामाजिक उपयोग और अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा जारी राष्ट्रीय सर्वेक्षण रिपोर्ट

* बिहार में शराबियों: लगभग 10 लाख लोग

* बिहार में महिलाएं शराब की आदी: 55,000 से अधिक

* बिहार में भांग के आदी: 11 लाख

* बिहार में अफीम के आदी व्यक्ति: 1 लाख

* बिहार में नशे के आदी लोग: 1.3 लाख

पटना: SGIDT के डीन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया स्टंट, जानें मामला

बिहार में शराबबंदी कानून पर उठा सवाल, हाईकोर्ट ने जमुई एसपी से मांगा जवाब

घर में घुसकर पड़ोसी ने की छात्रा से रेप की कोशिश,दरवाजा खुला तो छिपा बेड के नीचे

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें