'यास' का असर! पटना शहर में जले 16 ट्रांसफार्मर, टूटे 2 दर्जन पोल, कई इलाकों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

Smart News Team, Last updated: Fri, 28th May 2021, 2:28 PM IST
चक्रवाती तूफान यास के कारण पटना शहर में काफी नुकसान हुआ है शहर में लगातार होती बारिश के कारण 16 ट्रांसफार्मर जल गए और दो दर्जन बिजली के पोल टूटे हैं. कई इलाकों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है.
पटना में यास तूफान के कारण लगातार बारिश हो रही है.

पटना. शहर में चक्रवाती तूफान यास का व्यापक असर देखा जा रहा है. राजधानी में इससे काफी नुकसान हुआ है. रात भर हुई बारिश से शहर के 16 ट्रांसफार्मर जल गए जबकि 2 दर्जन से अधिक खोल टूटे हैं. कई इलाकों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है.

इसके अलावा बैरिया के ग्रामीण इलाके में 30 घंटे से बिजली बहाल नहीं हुई है. बिजली नहीं आने से पानी की टंकियां भी नहीं भर पाई जिससे लोग पानी को लेकर परेशान हो रहे हैं. लोग पानी की व्यवस्था के लिए जुगत लगा रहे हैं.

तीन से चार फिट तक बढ़ा गंगा का जलस्तर, प्रशासन की टीम कर रही निगरानी

गौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान यास का असर बिहार में 28 मई तक रहेगा. मौसम विभाग द्वारा पहले ही तेज हवाएं और बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया था. विद्युत विभाग द्वारा बिजली को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें