LIVE बिहार: 17 वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू, 100 विधायकों ने ली शपथ

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 होने के बाद आज से 17 वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है. यह सत्र आज से शुरू होगा, जो 27 नवंबर तक चलेगा. दिन चलेगा. पांच दिवसीय सत्र में दो दिन सदस्यों के लिहाज से खासा महत्वपूर्ण होगा. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस सत्र का आयोजन विधानसभा के सेंट्रल हाल में किया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन कराने का निर्देश दिया है. विधानसभा सत्र को लेकर तमाम अपेडट यहां जानें.
कांग्रेस विधायक शकील खान ने संस्कृत में शपथ ली
विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायक शकील खान ने संस्कृत भाषा में शपथ ली तो पूरा सेंट्रल हाल तालियों से गूंज उठा.
100 नव निर्वाचित विधायकों ने ली शपथ
विधानसभा सत्र में 8 मंत्रियों समेत 100 नव निर्वाचित विधायकों ने शपथ ली. प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी ने इन्हें शपथ दिलाई.
विधानसभा के बाहर वैशाली कांड पर प्रदर्शन
बिहार विधानसभा के बाहर वैशाली कांड को लेकर कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की.
संजय कुमार झा और देवेश चंद्र ठाकुर विधानसभा विंटेज कार से पहुंचे
JDU के MLC संजय कुमार झा और देवेश चंद्र ठाकुर विधानसभा विंटेज कार से पहुंचे. देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का संकल्प है प्रदूषण मुक्त बिहार बनाने का जिसकी चर्चा पूरे देश और दुनिया में हो रही है. उसी कड़ी में हमने प्रदूषण मुक्त गाड़ी मंगवाई है.
विधानसभा सत्र को लेकर दोनो साईड की सड़क बंद

विधानसभा सत्र को लेकर दोनो साईड की सड़क बंद कर दी गई. जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.
AIMIM के विधायक ने हिंदुस्तान पर बोलने पर आपत्ति जताई
शपथ ग्रहण के दौरान AIMIM के विधायक अख्तरुल इमाम ने ने हिंदुस्तान शब्द बोलने पर आपत्ति जताई. कुछ देर तक माहाैल तनावयुक्त रहा फिर स्थिति संभल गई.
तेजस्वी यादव और तेजप्रताप पहुंचे

तेजस्वी यादव और तेजप्रताप विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं.
सीएम नीतीश व डिप्टी सीएम पहुंचे

सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पहुंचे.
विधानसभा परिसर में माले विधायकों का प्रदर्शन

विधानसभा परिसर में माले के विधायक प्रदर्शन करते हुए.
विधानसभा सदस्यों को शपथ हो रहा
प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी विधानसभा सदस्यों को शपथ दिला रहे हैं. विधानसभा के सचिव सदस्यों का नाम पुकार रहे हैं.
सीएम नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे
बिहार के सीएम नीतीश कुमार 17 वीं विधानसभा के पहला सत्र में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे.
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का स्वागत

बिहार के नए डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का विधानसभा परिसर मेंं स्वागत करते हुए नव निर्वाचित विधायक.
शपथ से पहले कांग्रेस का प्रदर्शन
आज से विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है. विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह से पहले कांग्रेस ने सीएम नीतीश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
विधानसभा पहुंच रहे नव निर्वाचित विधायक
Patna: Newly elected Members of the Legislative Assembly (MLAs) of Bihar arrive for the first session today after the 2020 Bihar state elections pic.twitter.com/Ev22ogLGdQ
— ANI (@ANI) November 23, 2020
आज से 17 वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है. नव निर्वाचित विधायक विधानसभा पहुंच रहे हैं.
अन्य खबरें
23 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
22 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
21 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
20 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल