कोविड ड्यूटी के दौरान इंश्योरेंस की मांग को लेकर IGIMS के 50 इंटर्न्स की हड़ताल

Smart News Team, Last updated: Fri, 21st May 2021, 6:58 PM IST
  • पटना के आईजीआईएमएस के 50 से ज्यादा इंटर्न डॉक्टर कोविड ड्यूटी के दौरान उनका इंश्योरेंस के लिए और इंटर्नशिप का स्‍टाइपेंड बढ़ाने की भी मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं.
पटना आईजीआईएमएस 

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने कहर ढाया हुआ है. ऐसे में बिहार राज्य की राजधानी पटना के सभी बड़े अस्पतालों में से एक अस्पताल आईजीआईएमएस के 50 से ज्यादा इंटर्न डॉक्टर अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए हड़ताल पर चले गए हैं.

इंटर्न डॉक्टरों की मांग है कि कोविड ड्यूटी के दौरान उनका इंश्योरेंस किया जाए. उनकी मांगे पूरी न होने के चलते उन्होंने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने इंटर्नशिप का स्‍टाइपेंड बढ़ाने की भी मांग की है.

BJP नेता कृष्ण मोहन प्रसाद का निधन, जनसंघ के समय से पार्टी के लिए थे सक्रिय

हड़ताल करने वाले इंटर्न डॉक्टर ने अपनी मांगों को लेकर अस्पताल के निदेशक के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं. जानकारी के मुताबिक, हड़ताल पर बैठे सभी इंटर्न पिछले 15 दिनों से कोविड मरीजों के इलाज का इलाज कर रहे थे और लगातार अपना इंश्योरेंस कराए जाने की मांग कर रहे थे. इस संकट के समय में बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉक्टरों की भारी कमी है. अगर ये डॉक्टर हड़ताल पर चले गए तो स्वास्थ्य सेवा चरमरा सकती है.

पारस अस्पताल के खिलाफ सोशल मीडिया पर 'शट डाउन पारस हॉस्पिटल' कैंपेन तेज

बताते चलें कि कोविड ड्यूटी में लगे सभी इंटर्न डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से इसका सीधा असर मरीजों पर पड़ने की संभावना है. प्रबंधन और सरकार उन्हें मनाने की कोशिश कर सकती है और इनकी मांगों पर भी सरकार द्वारा विचार किया जा सकता है. हालांकि अगर मांगे पूरी न हुई तो ऐसी स्थिति में इंटर्न डॉक्टरों ने हड़ताल को जारी रखने की बात की है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें