पटना पुलिस की 67 कोरोना मास्क चेकिंग टीम, पहले दिन 1221 चालान, 3 लाख जुर्माना

Smart News Team, Last updated: Fri, 28th Aug 2020, 4:17 PM IST
  • पटना में बढ़ते कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को डीएम ने खुद मास्क चेकिंग कर 78 लोगों पर जुर्माना लगाया. मास्क चेकिंग अभियान से करीब तीन लाख  रुपए जुर्माने की राशि के तौर पर वसूल हुए.  
पटना में मास्क चेकिंग अभियान चलाती पुलिस

पटना:राजधानी में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर मास्क की चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान के दौरान जिले में कुल 1221 लोग बगैर मास्क के पकड़े गए, जिनसे 2 लाख 90 हजार जुर्माना के तौर पर लिया गया. स्टेशन रोड में गुरुवार को डीएम कुमार रवि ने खुद मास्क चेकिंग अभियान का नेतृत्व किया और इस मौके पर 78 लोग बिना मास्क के पकड़े गए.

जानकारी के मुताबिक डीएम के निर्देश पर गुरुवार को शहर में कुल 67 टीमें मास्क चेकिंग के लिए सड़कों पर निकली थीं. मास्क चेकिंग के दौरान अनुमंडल स्तर पर गठित टीमों ने लोगों को सबसे अधिक संख्या में बगैर मास्क के पकड़ा और करीब 730 लोगों पर जुर्माना लगाया है, जबकि थाना स्तर से भी 100 से अधिक लोगों पर जुर्माना किया गया है. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से 80 ऐसी टीमें बनाई गई थी जो लोगों माइक से अनाउंस करके लोगों को मास्क के पहनने के लिए जागरूक कर रही थी.

पटना सदर अनुमंडल अंतर्गत पटना सदर प्रखंड में पुलिस की 10 टीमों द्वारा 14 हजार 350, संपतचक में 1000, फुलवारीशरीफ की 2 टीम द्वारा 3000 रुपए की वसूली की गई है. दानापुर अनुमंडल की दो टीमों द्वारा 6350 रुपए तथा दानापुर प्रखंड के 2 टीम द्वारा 95 हजार 500, मनेर प्रखंड द्वारा 49 हजार 100, बिहटा प्रखंड के 3 टीम द्वारा 37 हजार 300, नौबतपुर प्रखंड की 4 टीमों द्वारा 22 हजार 700 की वसूली की गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें