बिहार में कल से चलेंगी 7 इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेनें, जानिए शेड्यूल

Smart News Team, Last updated: Thu, 19th Nov 2020, 3:03 PM IST
पटना से सहरसा जयनगर सहित सात स्थानों के पूर्वी मध्य रेलवे ने छठ पूजा के लिए 7 जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी और 20 से 30 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी.
छठ पूजा को देखते हुए पूर्वी मध्य रेलवे सात इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा.

 पटना. पूर्वी मध्य रेलवे द्वारा छठ पर्व को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 7 जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. ये ट्रेनें 20 नवंबर से 30 नवंबर तक पटना से सहरसा जयनगर सहित सात जगहों के लिए चलाई जाएंगी. आपको बता दें कि ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी. रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के दौरान कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए भी कहा है.

1. गाड़ी संख्या 05201/ 05202 पाटलिपुत्र-रक्सौल- पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जिसकी समय सारणी और ठहरा नियमित गाड़ी संख्या 15201/ 05202 के अनुसार होगी

2. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05549/05550 जयनगर- पटना- जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन की समय सारणी और ठहरा नियमित गाड़ी संख्या 05549/05550 के अनुसार होगी.

3. इसके अलावा गाड़ी संख्या 03205/03206 सहरसा- पाटलिपुत्र- सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन की समय सारणी और ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 03205/03206 के अनुसार चलेगी.

मेडिकल कॉलेज निर्माण में तेज लाएगी बिहार सरकार, 11 प्रस्तावित होंगे तैयार

4. गाड़ी संख्या 05215/05216 मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज- मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. इस गाड़ी की समय सारणी और ठहराव की नियमित गाड़ी संख्या 05215/05216 के अनुसार ही होगी.

5. गाड़ी संख्या 03233/ 03234 राजगीर- दानापुर- राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन की समय सारणी और ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 03233/ 03234 के अनुसार ही होगी.

6. गाड़ी संख्या 03235/ 03236 साहिबगंज- दानापुर- साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन की समय सारणी और ठहरा नियमित गाड़ी संख्या 03235/ 03236 के अनुसार होगी.

7. गाड़ी संख्या 03241/ 03242 बांका- राजेंद्र नगर टर्मिनल- बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन की समय सारणी और तैराक नियमित गाड़ी संख्या 03241/ 03242 के अनुसार होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें