8 कोविड सेंटरों में बेड खाली फिर भी मरीज भर्ती करने से कर रहे मना, जानिए वजह

Smart News Team, Last updated: Mon, 10th May 2021, 11:52 AM IST
  • पटना में 8 कोविड केअर आइसोलेसन सेंटर में बड़ी तादाद में बेड खाली होने के बावजूद भी अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है.
8 कोविड सेंटरों में बेड खाली फिर भी मरीज भर्ती करने से कर रहे मना, जानिए वजह

पटना। देश भर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे रहे हैं. देश के अन्य कई हिस्सों के अलावा बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं. इतनी तेज़ी से फैलते संक्रमण के चलते पटना में कोरोना से निपटना पुलिस व प्रशासन दोनों के लिए एक चुनौती बन गया है. इस सबके बीच पटना से एक बड़ी खबर सामने आई हैं कि वहां के 8 कोविड केअर आइसोलेसन सेंटर में बड़ी तादाद में बेड खाली होने के बावजूद भी अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है.

कोविड केयर सेंटर में मरीजों को भर्ती न करने का कारण बताते हुए कोविड सेंटर में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई में आ रही दिक्कतों के कारण यहां मरीजों का एडमिशन नहीं हो पा रहा है. यही वजह है कि पटना में मरीजों को बेड आसानी से नहीं मिल पा रहा है.

Ramadan 2021:बिहार, झारखंड और MP के 10 बड़े शहरों में 10 मई को रोजा इफ्तार टाइम

पटना में 8 कोविड केयर सेंटर ऐसे हैं जहां पर कोरोना मरीजों के लिए बेड मौजूद हैं. इनमें से पटना के होटल पाटलिपुत्र अशोका में 160 बेड पर केवल 42 मरीज एडमिट हैं. Esic बिहटा में 100 बेड पर केवल 21 मरीज भर्ती हैं. कंकड़बाग स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स 100 बेड पर 14 मरीज, राजेन्द्र नगर ऑय हॉस्पिटल में 100 बेड पर 6 मरीज, कंगनघाट में 100 बेड पर 6 मरीज, बाढ़ अनुमंडल में 100 बेड पर 12 मरीज और मसौढ़ी अनुमंडल 100 बेड पर 10 मरीज, वहीं, पालीगंज बिक्रम में 100 बेड पर 9 मरीज एडमिट हैं.

कोरोना काल में कालाबाजारी और मनमानी करने वालों पर नीतीश सरकार सख्त

अन्य अस्पतालों ने बेड की कमी के चलते पटना के IGIMS में कोविड मरीजों लिए बेड की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. जहां अब तक 285 बेड की ही व्यवस्था थी, वहीं अब 345 बेड पर कोविड मरीजों का होगा. अस्पताल में व्यस्क लोगों के लिए 220 बेड, बच्चों के लिए 40 ऑक्सीजन वाले बेड, गर्भवती महिलाओं के लिए 20 ऑक्सीजन वाले बेड, आईसीयू में 55 बेड की व्यवस्था की गई है. किडनी बीमारी के साथ साथ कोविड से जूझ रहे मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा को भी जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें