पटना: सरिस्ताबाद में मिले एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना संक्रमित

Smart News Team, Last updated: Wed, 24th Mar 2021, 2:35 PM IST
पटना में कोरोना मामलों में वृद्धि के साथ सरिस्ताबाद में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी सदस्यों को होम आइसोलेशन में रखा है.
पटना के सरिस्ताबाद में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

पटना. सरिस्ताबाद में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 300 हो गई है. गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर चलने के बाद पटना सहित पूरे देश में फिर से कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. मंगलवार को जिले में 2901 लोगों की कोरोना की जांच की गई जिनमें 51 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

जानकारी के अनुसार राजधानी के सरिस्ताबाद स्थित बुद्धिजीवी नगर के 70 फीट रोड पर एक ही परिवार के 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार के सभी सदस्यों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

वेस्ट टू वंडर थीम पर पटना को खूबसूरत बना रहा निगम, पुरानी चीजों से बनाई कलाकृति

आपको बता दें कि जिस घर में लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं उनके घर पर बाहरी लोगों के आवागमन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. इसके अलावा पटना में माइक्रो कंटेंटमेंट जोन की संख्या भी बढ़ा दी गई है. जिले में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 14 से बढ़ाकर 2 दर्जन से अधिक की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें