RJD नेता तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत 6 लोगों पर पांच करोड़ लेकर टिकट देने का आरोप, FIR का आदेश

Ankul Kaushik, Last updated: Sun, 19th Sep 2021, 12:11 PM IST
  • बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद एक बार फिर से मुसीबत में दिख रहा है. राजद नेता तेजस्वी यादव और उनकी बहन राज्यसभा सदस्य मीसा भारती सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश हुआ है. इन लोगों पर लोकसभा चुनाव में टिकट के नाम पर 5 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है.
राजद नेता तेजस्वी यादव और राज्यसभा सांसद मीसा भारती, फोटो क्रेडिट (मीसा भारती ट्विटर)

पटना. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर का आदेश जारी हुआ है. इसके साथ ही तेजस्वी सहित उनकी बड़ी बहन मीसा भारती और बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश के खिलाफ भी केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है. इन सभी पर पैसे लेकर टिकट नहीं देने का आरोप है. इस लिए पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह की अदालत ने पटना के कोतवाली थाने को इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. बिहार में आई इस खबर ने राजद पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

दरअसल कांग्रेस नेता व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने पटना के सीजेएम की अदालत में 18 अगस्त को एक परिवाद दायर किया था. इस परिवाद में उन्होंने खुद को बिहार कांग्रेस का प्रभारी का पर्यवेक्षक बताया था. कांग्रेस नेता संजीव सिंह की तरफ से दायर किए गए इस परिवाद में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के अलावा बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, सदानंद सिंह, राजेश राठौर को भी आरोपित बनाया गया था. इन पर आरोप था कि इन लोगों ने भागलपुर से लोक सभा का टिकट देने के बदले में 15 जनवरी 2019 को पांच करोड़ रुपये लिए लेकिन टिकट नहीं था.

बिहार CM नीतीश से RJD नेता तेजस्वी का सवाल- PM मोदी को खुश करने के लिए रोका था वैक्सीनेशन !

इसके बाद उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट देने का आश्वासन दिया गया लेकिन वह भी मुझे नहीं मिला. जब इस मामले में तेजस्वी से संपर्क किया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह ने इस मामले की सुनवाई की थी. इसके बाद 31 अगस्त 2021 को आदेश को सुरक्षित रख लिया और फिर 16 सितंबर को पटना के एसएसपी के जरिए कोतवाली थानाध्यक्ष को केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

RJD नेता तेजस्वी की CM नतीश को चिट्ठी, कहा- रघुवंश प्रसाद सिंह और रामविलास पासवान की लगवाएं मूर्ति

इस घटना को लेकर राजद के प्रवक्ता चिंतरंजन गगन ने कहा कि पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि हमें न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है. वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि केस दर्ज करने वाला संजीव सिंह कांग्रेस पार्टी का सदस्य नहीं है. इस आरोप का जवाब हम कोर्ट में देंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें