चचेरे भाई प्रिंस राज के रेप मामले में लोजपा नेता चिराग का भी नाम, कहा- दोषी के खिलाफ हो कार्रवाई
- लोजपा सांसद और चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस राज पासवान के खिलाफ एक लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी. इस एफआईआर में चिराग का भी नाम था, FIR में अपने नाम को लेकर अब लोजपा सांसद ने सफाई दी है.
पटना. करीब तीन महीने पहले लोजपा की एक महिला कार्यकर्ता ने दिल्ली के कनॉट प्लेस में पुलिस में शिकायत की थी कि बिहार के समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज ने उसके साथ बलात्कार किया और उसे धमकाया है. इस मामले में दिल्ली की एक अदालत के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने नौ सितंबर को प्रिंस राज पासवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इस एफआईआर में लोजपा सांसद चिराग पासवान को भी दोषी बनाया गया था. अब एफआईआर में अपना नाम आने पर चिराग ने कहा कि मैंने जनवरी में दोनों पक्षों को सुना लेकिन मैं न्याय नहीं कर सकता हूं. मैंने उन्हें पुलिस के पास जाने की सलाह दी थी. इसके साथ ही कहा था कि यह एक आपराधिक मामला है इसलिए इस घटना की रिपोर्ट होनी चाहिए और मामले की जांच करानी चाहिए. इसके साथ ही मैं अब भी आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाने के पक्ष में हूं. जो भी इस मामले में दोषी हो उसे सजा मिलनी चाहिए.
इस मामले में महिला ने अपनी शिकायत में चिराग पासवान को सबूत मिटाने का आरोपी बनाया था. महिला ने कहा था कि मैंने होटल में रेप की बात चिराग पासवान को बताई थी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया था. वहीं इस घटना को लेकर लोजपा सांसद प्रिंस राज ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली की एक अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. प्रिंस राज के वकील नितेश राणा ने अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल करते हुए दावा किया है कि महिला साल 2020 से ही पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रही है.
I heard both sides in Jan but I'm not investigating authority to take any decision. I suggested, they should go to police &report the incident & let the matter be probed. I'm still in favour of bringing accused to justice: LJP leader Chirag Paswan on FIR against LJP MP Prince Raj pic.twitter.com/FpPkKodn9R
— ANI (@ANI) September 15, 2021
दिल्ली की एक अदालत के आदेश के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज के खिलाफ महिला की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376, 376 (2) (के), 506, 201, 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इस घटना को लेकर प्रिंस राज ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि मैं स्पष्ट रूप से इस तरह के किसी भी दावे या बयान से इनकार करता हूं जो मेरे खिलाफ किया गया है. ये सभी दावे स्पष्ट रूप से झूठे, मनगढ़ंत हैं और एक बड़ी आपराधिक साजिश का हिस्सा हैं.
अन्य खबरें
Bihar Board Matric Exam 2023: बिना लेट फीस दिए 30 सितंबर तक होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
बिहारवासियों को जल्द मिलेगी ग्रीनफील्ड सड़कों की सौगात, एनएचएआई कर रहा काम
41 सालों से लंबित स्टाम्प घोटाले मामले में अदालत ने कहा एक हफ्ते के अंदर स्तिथि स्पष्ट हो
सर्राफा बाजार 15 सितंबर का भाव: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में चांदी सस्ती