पटना में लेडी कांस्टेबल ने बीच सड़क पर पुलिस वाले को जड़ा थप्पड़, जानें मामला
- पटना से एक मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. शहर में दो थानों की पुलिस सरेआम गाली गलौज कर रही थी और एक लेडी कांस्टेबल पुरुष कांस्टेबल पर कूद-कूदकर थप्पड़ चला रही थी. इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ पड़ी.
पटना. देश में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बरकरार बनाए रखने के लिए पुलिस होती है. अगर यही पुलिस आपस में भिड़ने लग जाए तो कैसा होगा. ऐसा ही कुछ बिहार की राजधानी पटना में हुआ है, यहां शहर के गांधी मैदान के पास पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई हुई. इस खबर के बाद पुलिस प्रशासन में काफी हड़कंप मच गया और इस घटना की वजह से पुलिस महकमे की काफी बेइज्जती हो रही है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने इस घटना पर एक्शन लिया है और पटना के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने इस मामले के आरोपियों को निलंबित कर दिया गया है.
ये था पूरा मामला
दरअसल पटना के पीरबहोर थाने की गश्ती गाड़ी पर सवार दारोगा विकास कुमार के किसी रिश्तेदार की बाइक करगिल चौक पर यातायात पुलिस ने पकड़ ली थी. इसके बाद गाड़ी के मालिक ने इस बात की जानकारी दारोगा विकास कुमार को दी तो वह घटना-स्थल पर पेट्रोलिंग पार्टी के साथ पहुंच गए. विकास कुमार ने बाइक सवार को तो छुड़ा दिया लेकिन वह मौजूद पुलिसवालों से उनकी कहासुनी हो गयी.
पटना पुलिस का दिमाग घुटने में रहता है
जब यातायात पुलिस और पेट्रोलिंग पार्टी के पुलिसवालों में कहासुनी हो रही थी तो इसी बीच वहां मौजूद लेडी कांस्टेबल ने कहा कि पटना पुलिस का दिमाग घुटने में रहता है. लेडी कांस्टेबल की इस बात को सुनकर पेट्रोलिंग पार्टी में शामिल पुलिस कांस्टेबल धर्मेंद्र उससे भिड़ गया. जब धर्मेंद और लेडी कांस्टेबल की ज्यादा कहासुनी होने लगी तो दूसरी लेडी कांस्टबल ने उसे धक्का दे दिया. इसके बाद यह मामला काफी आगे निकल गया और लेडी कांस्टेबल ने धर्मेंद्र को कूदकर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.
पटना पुलिस को मिलेगी तीसरी आंख, वर्दी में बॉडी कैमरा में रिकॉर्ड होंगे उलझने वालों के कारनामे
लेडी कांस्टेबल को भी पीटा
गुस्साएं पेट्रोलिंग पार्टी के कांस्टेबल धर्मेंद्र ने भी अपने थप्पड़ का जवाब पलक झपकते ही दिया और लेडी कांस्टेबल की धुनाई शुरू कर दी. इसके बाद लेडी कांस्टेबल ने पेट्रोलिंग पार्टी वाली गाड़ी पर डंडे चलाने लगी और पुलिस वाले एक दूसरे को गाली भी देने लगा. हालांकि इस दौरान अन्य पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाला.
अन्य खबरें
JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा का तेजस्वी यादव पर तंज, कहा- चिराग पासवान जैसा होगा हाल
बिहार में कोरोना प्रोटोकॉल सख्ती बढ़ेगी, CM नीतीश खुद चेकिंग पर, DP, SP कब करेंगे?
BPSC Exam 2021: बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर की भर्ती परीक्षा संपन्न, 80% छात्र हुए शामिल
RBI New Rule: बैंक में चेक देने से पहले जान ले ये बात, नहीं तो होगा भारी नुकसान