हादसा या आत्महत्या? मोकामा स्टेशन पर एक रेलकर्मी की मालगाड़ी से कटकर मौत

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Jun 2020, 12:28 PM IST
  • मोकामा स्टेशन पर एक रेलकर्मी की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई है। हालांकि, अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह पता नहीं चल पाया है कि यह हादसा कब और कैसे हुआ।
प्रतीकात्मक तस्वीर

कोरोना वायरस के जारी कहर के बीच बिहार के मोकामा से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मोकामा स्टेशन पर एक रेलकर्मी की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई है। हालांकि, अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह पता नहीं चल पाया है कि यह हादसा कब और कैसे हुआ।

दरअसल, मोकामा स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आकर मरने वाले रेलकर्मी की पहचान बजरंगी प्रसाद के रूप में हुई है। 44 वर्षीय बजरंगी प्रसाद मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के गुरुदेव टोला, वार्ड नंबर-2 के रहने वाले थे। वह मोकामा स्टेशन पर टेलीकॉम विभाग में तकनीशियन के पद पर कार्यरत थे।

रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि, अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है कि यह आत्महत्या है या फिर हादसा।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें