ट्विटर यूजर का गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने के लिए CM नीतीश को ट्वीट, जानें क्या कहा

Smart News Team, Last updated: Mon, 17th May 2021, 10:18 AM IST
  • बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ट्विटर यूजर ने गैलफ्रेंड की शादी रुकवाने के बिहार में शादियों को रुकवाने की मांग की. साथ ही लिखा की वह इसके लिए जीवन भर आभारी रहेगा.
ट्विटर यूजर का गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने के लिए सीएम नीतीश कुमार को ट्विट

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लॉकडाउन को बढ़ाने के ट्वीट पर एक ट्विटर यूजर ने राज्य में शादियों पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने की मांग की है. साथ ही यह भी लिखा है कि अगर ऐसा होता है तो वह सीएम नीतीश कुमार का जीवन भर आभारी रहेगा. वही ट्विटर यूजर का ये ट्वीट बिहार में लॉकडाउन से भी ज्यादा चर्चा का रूप ले लिया है. 

दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में लॉकडाउन की समय सीमा को बढ़ा दिया है. वही जो पहले राज्य में 15 मई तक लॉकडाउन रहने वाला था उसे अब 25 मई तक बढ़ा दिया गया है. जिसकी जानकारी सीएम ने ट्वीट करके दिया था. वही उस ट्वीट का जवाब देते हुए एक ट्विटर यूजर पंकज कुमार गुप्ता नाम के लड़के ने सीएम नीतीश से बिहार में शादियां रुकवाने की मांग कर डाली.

बिहार सीएम नीतीश कुमार से ट्विटर यूजर ने गैलफ्रेंड की शादी रुकवाने के लिए ट्वीट किया (फोटो- सोशल मीडिया)

पटनाः दो प्राइवेट अस्पतालों में जिला प्रशासन टीम की छापेमारी, पाई गई भारी गड़बड़ी

पंकज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि सर अगर शादी ब्याह पे भी रोक लगा देते तो मेरी गर्लफ्रैंड की शादी 19 मई को है वह भी रुक जाती. वही साथ मे यूजर ने लिखा कि आप का हम जीवन भर आभारी रहेंगे. पंकज के इस कमेंट की सभी जगह पर चर्चा हो रहा है. 

आपको बता दे कि बिहार सरकार द्वारा लगाए गए इस लॉकडाउन के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई है. जिसके मुताबिक बिहार में हो रही शादियों में 50 की जगह पर अब केवल 20 लोग ही सम्मिलित होंगे. वही इसके लिए लोगों को पहले से ही पुलिस प्रशासन को सूचित करना होगा.

पटना में कोरोना संक्रमित को अस्पताल बुलाकर भी नहीं किया भर्ती, एंबुलेंस में ही मौत

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें