बिहार की राजनीति में आम आदमी पार्टी की एंट्री, पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी

Shubham Bajpai, Last updated: Sun, 5th Sep 2021, 7:13 AM IST
  • बिहार की राजनीति में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने एंट्री कर ली है. आम आदमी पार्टी बिहार में अपनी शुरुआत बिहार पंचायत चुनाव से करेंगी. इसको लेकर आप के बिहारी प्रभारी व दिल्ली से विधाय संजीव झा ने बिहार का एक दिवसीय दौरा किया.
बिहार की राजनीति में आम आदमी पार्टी की एंट्री, पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी

पटना. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी अब दिल्ली से निकलकर देश के अन्य राज्यों में अपनी राजनैतिक जमीन तलाश रहे हैं. अभी पंजाब, यूपी, उत्तराखंड समेत कई प्रदेशों में अपनी किस्मत आजमा रही आप पार्टी बिहारी के राजनैतिक दंगल में कूद पड़ी. आम आदमी पार्टी बिहार के पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर बिहार आप प्रभारी व दिल्ली के विधायकक संजीव झा ने बेगूसरा का एक दिवसीय दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के लोग सरकार के झूठे वादों से परेशान है और जनता को आम आदमी पार्टी सबसे बेहतर विकल्प में नजर आ रही है. उन्होंने इस दौरान संजीव शहर के जेल गेट के निकट स्थित भविष्य भारती आइटीआइ में आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित भी किया.

लोग परेशान और सीएम देख रहे पीएम बनने का सपना

संवाद कार्यक्रम में विधायक संजीव झा ने कहा कि बिहार की जनता कोरोना, बाढ़, बेरोजगारी, भूखमरी समेत कई समस्याओं से परेशान हो रही है, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी की समस्याओं को भूल प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं. बिहार में काफी समय से सीएम नीतीश कुमार शासन कर रहे हैं, लेकिन विकास के नाम पर बिहार में कोई काम नहीं हुआ. जिसका नतीजा यह है कि आज भी बिहार आर्थिक स्तर में देश के अंतिम पायदान पर खड़ा है.

पार्टी ऑफिस जमीन मामले में नीतीश के बयान से भड़की राजद, जगदानंद का JDU पर हमला

बिहार की जनता त्रस्त, लेकिन रहनुमा मस्त

संजीव झा ने कहा कि बिहार में जनता बाढ़ और बीमारियों से काफी परेशान है और इन समस्याओं से वो त्रस्त हो चुकी है, लेकिन सीएम, मंत्री समेत बिहार के सभी रहनुमा इन समस्याओं को भूलाकर मस्त हैं. बिहार के मंत्री और अधिकारी बाढ़ जैसी आपदा को भी अवसर बनने से नहीं चूक रहे हैं. आपदा कोष का भी सालों से भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. सरकारी खजाने के रुपये का बिहार के कर्मियों और अधिकारियों के घर पर निकलना नीतीश कुमार की सुशासन की छवि पर सवालिया निशाना खड़ा करता है.

बिहार पंचायत चुनाव: ब्लॉक नहीं जिला मुख्यालयों पर वोटों की गिनती, काउंटिंग की तैयारियों में जुटा प्रशासन

पार्टी कार्यकर्ता लोग के बीच जा करें जागरुक

संजीव झा ने कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वो बिहार की जनता को जागरुक करें, इसके लिए वो लगातार जनता के बीच जाएं और उनसे बातचीत करें. साथ ही जनता की परेशानियों को दूर करने का भी प्रयास करें.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें