17 मार्च को होलिका और 19 को मनेगी होली, ज्योतिष ने बताया पृथ्वीलोक पर इस दिन लगेगा भद्रा
- वाराणसी पंचांग के जानकार पंडित प्रेमसागर पांडेय ने बताया कि 17 मार्च को रात 12 बजकर 57 मिनट के बाद होलिका दहन का योग बन रहा है. उन्होंने कहा कि इसके पहले पृथ्वीलोक पर भद्रा है. भद्रकाल में होलिका दहन नहीं मनाया जा सकता है.इस बार 17 मार्च को होलिका दहन और 19 मार्च को होली मनाई जाएगी.

पटना: होलिका दहन हिन्दुओं का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, जिसमें होली (Holi 2022) के एक दिन पहले होलिका का दहन किया जाता है. इस बार 17 मार्च को होलिका दहन और 19 मार्च को होली मनाई जाएगी. इस बार मिथिला और वाराणसी पंचांग के जानकार फाल्गुन में पड़ने वाले पर्व-त्योहारों की तिथियों को लेकर एकमत हैं.
आचार्य माधवानंद का कहना है कि इस बार 17 मार्च को होलिका दहन और 19 मार्च को होली मनेगी. वाराणसी पंचांग के जानकार पंडित प्रेमसागर पांडेय ने बताया कि 17 मार्च को रात 12 बजकर 57 मिनट के बाद होलिका दहन का योग बन रहा है. उन्होंने कहा कि इसके पहले पृथ्वीलोक पर भद्रा है. भद्रकाल में होलिका दहन नहीं मनाया जा सकता है.
बुराई पर अच्छाई का दिन होलिका
होलिका को बुराई पर अच्छाई का दिन के रूप में मनाया जाता है. 18 मार्च को दोपहर 12.53 बजे तक पूर्णिमा स्नान होगा और 19 मार्च को लोग होली मनाएंगे. आचार्य माधवानंद के अनुसार मिथिला पंचांग के अनुसार 3 मार्च को जनकपुर परिक्रमा शुरू होगी.
पूर्णिमा के दिन होता है होलिका दहन
कोरोना महामारी चलते पिछले दो सालों से होली का पर्व सामान्य तरीके से मना. लेकिन इस बार लोगों में अधिक उत्साह देखा जा रहा है. हिंदू धर्म में होली और होलिका दोनों का का अधिक महत्व है. रंगों का यह त्योहार फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन और उसके दूसरे दिन होली खेलने का उत्सव मनाया जाता है.
8 दिन पहले होलाष्टक, शुभ कार्य वर्जित
हिंदू पंचांग के अनुसार, होली के ठीक 8 दिन पहले होलाष्टक आरंभ होते हैं. इन आठ दिनों के दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है. बता दें कि इस बार फाल्गुन महीने में होलाष्टक 10 मार्च से शुरू होकर 17 मार्च तक चलेगा.
होलिका दहन के लिए गांव, शहर और मोहल्ला, गली में स्थापना की तैयार शुरू हो चुकी है. मार्च में पूरे महीने लगातार त्योहार रहेंगे. अगले महीने हिंदू नववर्ष है और फिर नवरात्र हैं.
अन्य खबरें
गोवा नहीं बिहार भा रहा है विदेशियों को, बोधगया, राजगीर व वैशाली जगह आते हैं घूमने
पटना: 4000 किसानों के लिए अच्छी खबर, दो साल बाद अब मिलेगा अनुदान
झारखंड के मनरेगा मॉडल की बिहार सरकार ने की तारीफ, राज्य में जल्द लागू होगी ये योजना
लालू प्रसाद की किडनी पहले से खराब! डॉक्टर बोले-डायलिसिस की जरुरत नहीं, बढ़ाई बीपी की दवाई