पटना महावीर मंदिर के प्रबंधक नागेन्द्र ओझा का निधन, मंदिर न्यास ने जताया शोक

Smart News Team, Last updated: Sat, 1st May 2021, 10:01 PM IST
  • पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर के प्रबंधक नागेन्द्र ओझा का निधन हो गया. बीते 20 सालों से अधिक से वह महावीर मंदिर के साथ जुड़े थे. कुछ दिन पहले वह कोरोना संक्रमित हुए थे. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे सादगी, ईमानदारी एंव कर्तव्यपरायणता के प्रतीक थे.
श्री ओझा बीते 20 सालों से अधिक से महावीर मंदिर के साथ जुड़े थे.

पटना- प्रसिद्ध महावीर मंदिर के प्रबंधक नागेन्द्र ओझा का निधन हो गया. बीते 20 सालों से अधिक से वह महावीर मंदिर के साथ जुड़े थे. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले वह कोरोना संक्रमित हुए थे. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे सादगी, ईमानदारी एंव कर्तव्यपरायणता के प्रतीक थे.

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि महावीर मंदिर से जुड़ने से पहले वे 8 वर्षों तक पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के प्रधान निजी सचिव थे.

राजद के पूर्व सांसद और लालू यादव के करीबी मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि महावीर मंदिर की ओर से दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं. इश्वर उनके परिजनों एंव मित्रजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

पटना एम्स में भर्ती सदर अस्पताल के डॉ मनोरंजन की मौत,कोरोना वायरस से थे संक्रमित

कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर पटना हाईकोर्ट ने सरकार को दिए सख्त निर्देश

पेट्रोल डीजल 1 मई का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में नहीं बदले तेल के दाम

तीन साल बाद जमानत पर जेल से रिहा RJD प्रमुख लालू यादव, पहुंचे बेटी मीसा के घर

जिंदगी के 18 साल जेल में गुजार चुके थे बाहुबली नेता शाहबुद्दीन, पढ़िए पूरी कहानी

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें