Corona Virus: बिहार में महज 2 दिनों में कोविड के एक्टिव केस दोगुने बढ़े

ABHINAV AZAD, Last updated: Mon, 10th Jan 2022, 12:14 PM IST
  • बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केसों की तादाद महज दो दिनों में दोगुनी हो गई. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 16897 पहुंच गया है.
(प्रतीकात्मक फोटो)

पटना. (वार्ता) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. दरअसल, कोरोना वायरस के फैलने की रफ्तार पहले से काफी तेज हो गई है. आलम यह है कि पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की तादाद दोगुनी हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि बिहार में 06 जनवरी को एक लाख 84 हजार 750 सैंपल की जांच के बाद कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 8489 थी, जो महज दो दिन में यानी 08 जनवरी को एक लाख 96 हजार 909 सैंपल की जांच में लगभग दोगुना बढ़कर 16897 हो गई है.

सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसिंग का किया रास्ता साफ, 12 जनवरी से शुरू NEET-PG Counselling

विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 5022 नये मामले सामने आए हैं, जिनमें से पटना जिले में सबसे अधिक 2018 संक्रमित मिले हैं. पटना के अलावा गया में 258 और दो जिले मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में 200 से अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी तरह छह जिले बेूगसराय, दरभंगा, जहानाबाद, नालंदा, सारण और वैशाली में 100 से अधिक नये मामलों का पता चला है.

इनके अलावा मुंगेर में 91, लखीसराय में 90, भागलपुर में 88, मधुबनी में 84, सहरसा में 83, रोहतास में 79, जमुई और कटिहार में 74-74, भोजपुर और पूर्वी चंपारण में 73-73, मधेपुरा में 71, नवादा में 69, सीतामढ़ी में 67, पूर्णिया में 63, औरंगाबाद में 53, पश्चिम चंपारण में 51, बांका और सीवान में 50-50, अरवल और सुपौल में 43-43, किशनगंज में 39, कैमूर में 37, गोपालगंज में 36, अररिया में 29, बक्सर में 26, शेखपुरा में 22, खगड़िया में 13, शिवहर में तीन व्यक्ति पॉजिटिव हुए हैं. बिहार से बाहर के 45 लोग भी संक्रमित पाए गए हैं.

पिछले चौबीस घंटे में 435 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इस तरह राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 96.11 प्रतिशत है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें