पटना, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी एडमिशन कमेटी करेगी खाली सीटों के दाखिले पर फैसला
- पटना यूनिवर्सिटी और पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम की मेरिट लिस्ट निकलने के बाद भी कई सीटें खाली रह गई हैं जिन्हें लेकर पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में एडमिशन कमेटी की बुधवार को मीटिंग होगी और पटना यूनिवर्सिटी में गुरुवार को मीटिंग होगी. जिसमें यह निर्णय लिया जाएगा कि बची सीटों को ओपन किया जाए या कॉलेज अपने स्तर से नामांकन लेगा.
पटना. पटना यूनिवर्सिटी और पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम की मेरिट लिस्ट निकलने के नामांकन के बाद भी कई सीटें खाली रह गई हैं जिनको लेकर बुधवार को विश्वविद्यालय स्तर पर बैठक होनी है. प्राचार्यों के साथ इस बैठक के बाद ही यह निर्णय लिया जाएगा कि बची सीटों को ओपन किया जाए या कॉलेज अपने स्तर से नामांकन लेगा. बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी और पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी दोनों में तीन मेरिट लिस्ट के नामांकन हो चुके हैं जिसके बाद भी कई सीटें खाली रह गई हैं.
पटना यूनिवर्टी में ग्रेजुएशन के बीए, बीएससी, बीकॉम सहित वोकेशनल कोर्स में लगभग सारी 650 सीटें बच गई हैं. इस कोर्स में मुख्य विषयों की सीटें भर चुकी हैं जबकि वोकेशनल और मानवीय संकाय जैसे कोर्स की सीटें ज्यादा खाली बची हैं. पटना यूनिवर्सिटी के डीन प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि गुरुवार को बैठक बुलाई गई है. प्राचार्य को इस बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि यूनिवर्सिटी अपने स्तर से नामांकन लेगी या खाली सीटों की जानकारी देते हुए कॉलेजों को नामांकन का मौका दिया जाएगा.
पटना को मिलेगी 24 घंटे बिजली! राष्ट्रपति कोविंद के जाने के साथ वापस लौट जाएगी, जानें कैसे
जानकारी अनुसार पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी लगभग 40 हजार सीटें बच गई हैं. जिसको लेकर आज यानी बुधवार को बैठक की जानी है. बैठक में फैसला लिया जाएगा कि बची इन सीटें पर किस तरह नामांकन किया जाएगा. डीन प्रो. एके नाग ने कहा कि बची हुई सीटों पर क्या करना है, इसके लिए एडमिशन कमेटी की बैठक बुलाई गई है. कमेटी जो निर्णय लेगी, उसी अनुरूप कार्य किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि उम्मीद है कि छात्रों को नामांकन का एक और मौका दिया जाएगा. इसके बाद ही सीटों को ओपन किया जाएगा. यहां के बड़े कॉलेजों सहित ग्रामीण कॉलेजों में सीटें बच गई हैं.
अन्य खबरें
PM मोदी की वाराणसी में लहराया पाकिस्तानी झंडा, हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे भी, भारी तनाव
सर्राफा बाजार 20 अक्टूबर रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना स्थिर, चांदी महंगी
Prabhas के बर्थडे पर आएगा राधे श्याम का टीजर,पूजा हेगड़े के साथ दिखेगी केमिस्ट्री
पटना को मिलेगी 24 घंटे बिजली! राष्ट्रपति कोविंद के जाने के साथ वापस लौट जाएगी, जानें कैसे