पटना: प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी क्लास के एडमिशन शुरू, ऑनलाइन करें आवेदन
- पटना के कई निजी स्कूलों ने अभी से नर्सरी में एडमिशन के लिए नवंबर से ही ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं. ये स्कूल एडमिशन की सभी प्रक्रिया फरवरी तक पूरा करके अप्रैल 2022 से सेशन शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. कोरोना की वजह से प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है ताकि समय से सेशन शुरू हो सके.

पटना. राजधानी में कई प्राइवेट स्कूलों ने नर्सरी के लिए नवंबर से ही आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं. अप्रैल 2022-23 के सेशन के लिए पटना के कई बड़े स्कूलों ने प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू कर दिया है. जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत कई मिसनरी के स्कूल भी शामिल हैं. स्कूलों का तर्क है कि प्रक्रिया शुरू करने की सबसे बड़ी वजह कोरोना है. इस बार प्रक्रिया इसलिए पहले शुरू की जा रही है ताकि फरवरी तक एडमिशन हो जाएं. जिससे बिना किसी दिक्कत के समय से अप्रैल में सेशन शुरू किया जा सके.
दिल्ली पब्लिक में 13 से तो मांटेसरी में 20 नवंबर से शुरू ऑनलाइन आवेदन
जिले के निजी स्कूलों में सबसे पहले दिल्ली पब्लिक स्कूल नर्सरी के 2022-23 सेशन के लिए 13 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन ले रहा है. वहीं, मांटेसरी स्कूल 20 नवंबर से आवेदन लेना शुरू कर रहा है. दिल्ली पब्लिक में ये प्रक्रिया 21 नवंबर तक चलेगी और मांटेसरी में 24 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे.
बिहार सरकार का फैसला- फिल्म निर्माताओं को नीतीश सरकार देगी हर तरह की सहूलियत
इस बार स्कूलों में इंटरेक्शन सेशन भी होगा ऑनलाइन
एडमिशन के साथ स्कूलों में एडमिशन से पहले पैरेंट्स के साथ होने वाला इंटरेक्शन सेशन भी ऑनलाइन किया जाएगा. ताकि कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जा सके. इस बार नर्सरी और एलकेजी नामांकन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. साथ ही बच्चों के रिजल्ट भी ऑनलाइन ही आएंगे. जिन बच्चों का नाम लिस्ट में होगा उनको अलग अलग तारीखों में नामांकन के लिए स्कूल बुलाया जाएगा.
BPSC 67th PT: 19 नवंबर आवेदन करने की लास्ट डेट, जानें सीटों की संख्या, फुल डिटेल्स
दिसंबर और जनवरी में शुरू होंगे इन स्कूलों के ऑनलाइन एडमिशन
शहर के सेंट माइकल हाईस्कूल, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, मेरीवार्ड किंडगार्टेन स्कूल दिंसबर से ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करेंगे. वहीं, डान बास्को एकेडमी, नॉट्रेडम एकेडमी में जनवरी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी. स्कूलों का कहना है कि वो दिसंबर में नर्सरी और एलकेजी के नामंकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेंगे. जिसको फरवरी तक पूरा किया जाएगा. जिसके बाद अप्रैल से नया सेशन शुरू कर दिया जाएगा.
अन्य खबरें
कंगना के विवाद पर तेज प्रताप- अंग्रेज के घर जूते-चप्पल साफ कर रहे होते अगर...
दिल्ली, यूपी, बिहार चलने वाली कई ट्रेनें 18, 20 नवंबर को कैंसिल, फुल लिस्ट
बिहार सरकार का फैसला- फिल्म निर्माताओं को नीतीश सरकार देगी हर तरह की सहूलियत
बुजुर्ग ने की लापता बेटे को खोजने की फरियाद, मंत्री बोले- अबतक कहां मरा पड़ा था?