नतीजों के बाद CM नीतीश कुमार के लगे पोस्टर- ‘बिहार में का बा, फिर से नीतीश बा’

Smart News Team, Last updated: Wed, 11th Nov 2020, 3:38 PM IST
  • बिहार विधानसभा के चुनाव नतीजों आने के बाद राज्यभर में नीतीश कुमार और एनडीए से जुड़े घटक दलों के पोस्टर लग चुके हैं. जिनमें विभिन्न बातों को लिखा गया. उनमें कई खास बातों का भी जिक्र किया गया है.
नीतीश कुमार

पटना: चुनाव नतीजे घोषित आने के बाद जगह-जगह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली एनडीए की जीत के साथ ही पोस्टर लग गए हैं. जिसमें दोनों ही पार्टियों के नेता अपनी-अपनी ही पार्टी के बारे में बखान और साथ ही अटूट गठबंधन के मेल के बारे में बता रहे हैं. साथ ही एक पोस्टर बताया गया कि बिहार में का बा, फिर से नीतीश कुमार बा. चुनाव आयोग ने सभी 243 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिसमें एनडीए को 125 सीटों पर कामयाबी मिली. वहीं, आरजेडी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

नतीजों के साथ ही प्रदेश में एनडीए और नीतीश के गठबंधन के जो पोस्टर चस्पे हैं. जिनमें विभिन्न संदेश के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने नेताओं की तस्वीरों को भी साझा किया. ऐसे ही एक पोस्टर में नीतीश कुमार को बताया गया कि जनता ने फिर से 24 कैरेट गोल्ड चुन लिया हैं. इसके अलावा विपक्षियों ने एनडीए को जिस बात के लिए निशाना बनाया था उसी बात को पोस्टर में कार्यकर्ता ने लिखवाया. उसमें लिखा, डबल इंजन की सरकार ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है.

JDU के सतीश कुमार ने मखदुमपुर से पूर्व CM मांझी के दामाद देवेंद्र को दी शिकस्त

प्रदेश के दूसरे छोर पर एक पोस्टर पर लिखा मिला कि इस गठबंधन को लेकर कोई शंका नहीं, यह मेल बहुत अच्छा है. बता दें कि एनडीए में शामिल बीजेपी को 74 सीटों पर जीत मिली है, जबकि जेडीयू 43 सीटों पर ही रुक गई. साथ ही अब सरकार में बड़ी भागीदारी को लेकर बीजेपी के पाले में गेंद आ गई है. इसके अलावा एनडीए के घटक दल हम और वीआईपी को 4-4 सीटें मिली.

बिहारीगंज से शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव की हार, जेडीयू के निरंजन कुमार जीते

लेकिन महागठबंधन की स्थिति काफी डांवाडोल रही क्योंकि कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटों पर ही जीत मिली है. जबकि, आरजेडी को 75 सीटें मिली. वहीं, इस बार बड़ा उलटफेर करते हुए एमआईएमआईएम ने 5 सीटें जीती. सीपीआई-एम को 2 और सीपीआई-एमएलएल को 12 सीटें मिली हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें