दो दिन के दिल्ली दौरे पर बिहार CM नीतीश कुमार, PM मोदी से भी करेंगे मुलाकात

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 2:42 PM IST
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दोपहर 12.15 की फ्लाइट से दो दिन के लिए दिल्ली जा रहे हैं. इस दौरान सीएम नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. बता दें कि कल यानी कि मंगलवार को ही नीतिश कैबिनेट का विस्तार भी हुआ है. जिन 17 नए मंत्रियों ने को पद की शपथ ली, बीजेपी के 9 और जदयू के 8 मंत्री है.
सीएम नीतीश कुमार

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दोपहर 12.15 की फ्लाइट से दो दिन के लिए दिल्ली जा रहे हैं. इस दौरान सीएम नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. कल यानी कि मंगलवार को नीतिश कैबिनेट का विस्तार भी हुआ है. 

जिन 17 नए मंत्रियों ने मंगलवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली, बीजेपी के 9 और जदयू के 8 मंत्री है. बिहार कैबिनेट गठन के 85 दिनों बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. नए मंत्रियों में शाहनवाज हुसैन को उद्योग विभाग, श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग, मदन साहनी को समाज कल्याण विभाग और संजय कुमार को जल संसाधन और सूचना जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गई.

नीतीश कैबिनेट में जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, आलोक रंजन को कला और संस्कृति, सभाष सिंह को सहकारिता मंत्रालय, सम्राट चौधरी को पंचायती राज विभाग, नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग, नीरज सिंह बबलू को पर्यावरण वन और जलवायु विभाग और लेसी सिंह को खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

नए मंत्रियों में जनक राम को खान और भूतत्व विभाग मिला है. वहीं सुमित कुमार सिंह को सूचना और प्रौद्योगिकी, नारायण प्रसाद को पर्यटन, प्रमोद कुमार को गन्ना उद्योग और विधि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा जयंता राज को ग्रामीण विभाग और सुनील कुमार को मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग मिला है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें