पटना से वैशाली की दूरी 40 किमी होगी कम, एम्स दीघा 4 लेन रोड का रास्ता साफ
- एम्स दीघा 4 लेन रोड बनने का रास्ता साफ हो गया है. जिसके बन जाने के बाद पटना से वैशाली के बीच का चार लेन की सड़क बन जाने के बाद 40 किलोमीटर की दुरी कम हो जाएगी. जिसके कारन 30 मिनट में पूरा किया जा सकेगा.
_1623569777567_1623569782850.jpg)
पटना. एम्स दीघा चार लेन बनने वाला रोड का रास्ता साफ हो गया यही. जिसके कारण अब जल्द ही इसके निर्माण को लेकर कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. जिसके लिए भारत सरकार ने भू अर्जन भी शुरू कर दिया गया है. साथ ही इस प्रोजेक्ट में लगे अधिकारी पटना में जमीन का निरीक्षण भी करने लगे है. बताया जा रहा है कि यह 4 लेन रोड एम्स, दीघा, सोनपुर, मानिकपुर और अरेराज से होकर गुजरेगी.
इतना ही नहीं इस प्रोजेक्ट पर लजे अधिकारियों का कहना है कि इस चार लेन रोड के बन जाने से पटना और वैशाली के बीच सफर करना और आसान हो जाएगा. इसके बन जाने से पटना और वैशाली के बीच की दूरी 40 किलोमीटर कम हो जाएगा. जिससे लोग जल्दी पटना से वैशाली पहुंच सकेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस चार लेन रोड के बन जाने के बाद पटना से वैशाली के सफर को केवल 30 मिनट में पूरी की जा सकेगी.
12 साल बाद समय से पहले मॉनसून, भारी बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट
इसके साथ ही यह भी पता चल है कि इस रोड को शहर में बड़ी गाड़ियों के घुसने से रोकने के लिए भी बनाया जा रहा है. दरअसल बड़ी गाड़ियों का शहर में दाखिल होने से जाम की समस्या आन खड़ी हो जाती है. जिसके बन जाने से बड़ी गाड़िया शहर के बाहर से होते हुए ही निकल जाएगी. साथ ही इसके बन जाने के बाद से आसपास के जिलों का सफर भी आसान हो जाएगा.
अन्य खबरें
पटना में झगड़ा हुआ तो सुपौल के प्रेमी जोड़े ने संग में काट ली हाथों की नस
पटना: दूसरी लहर में बिहार के 111 डॉक्टर की मौत, पूरे देश में 719 डॉक्टर का निधन
पटना में भीषण सड़क हादसा, कार सवार 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर
Bihar Monsoon Update: पटना में आज से होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी