छठ के बाद दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट के बढ़े दाम, दोगुना रेट के साथ अब इतना हुआ किराया

Anurag Gupta1, Last updated: Fri, 12th Nov 2021, 8:56 AM IST
  • दीवाली और छठ खत्म होने के बाद पटना से दिल्ली और मुबंई जाने वाली फ्लाइटों में भीड़ बढ़ गई है. त्योहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चली गई, बसों व फ्लाइटों की संख्या बढ़ा दी गई इसके बावजूद लोगों को अपने गंतव्य तक जाने में समस्या आ रही है. 12,13 और 14 नवंबर को सीटें फुल हैं और किराया भी आसमान छू रहा है.
पटना से दिल्ली की फ्लाइट (फाइल फोटो)

पटना. त्योहार खत्म होते ही वापस जाने वाले की भीड़ उमड़ पड़ी है. दीवाली और छठ मनाने के बाद लोग अपने कर्मक्षेत्र के लिए रवाना होने लगे हैं. लेकिन भीड़ के चलते बस, ट्रेन व फ्लाइट सबमें सीटें फुल हैं. त्योहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चला गई, बसों व फ्लाइटों की संख्या बढ़ा दी गई इसके बावजूद लोगों को अपने गंतव्य तक जाने में समस्या आ रही है. बता दें 13 नवंबर और 14 नवंबर को दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट का रेट आसमान छू रहा है.

Viral Video: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में दिखी छठ की छटा, धूमधाम से मना छठ महापर्व

सात शहरों के लिए सबसे ज्यादा यात्री:

दीवाली और छठ के बाद अपने घर जाने वालों में सबसे ज्यादा लोग इन शहरों से हैं. नई दिल्‍ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्‍नई जैसे बड़े शहरों सबसे ज्यादा ऑनलाइन टिकट देख रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार पटना से मुंबई समेत 7 बड़े शहरों का हवाई किराया काफी महंगा हो गया है. खासकर 12, 13 और 14 नवंबर को फ्लाइट से दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई, कोलकाता आदि शहरों की यात्रा करने के लिए सामान्‍य दिनों की तुलना में काफी ज्‍यादा किराया चुकाना पड़ेगा.

पटना से दिल्ली, मुंबई जाने वालों की भीड़ सबसे ज्यादा है. कोलकाता, बेंगलुरु के लिए वापसी का विमान किराया बेस प्राइस से ढाई से चार गुना अधिक हो गया है. 14 नवंबर को पटना से दिल्ली वापसी का विमान किराया लगभग 13500 हजार व मुंबई का किराया लगभग 15 हजार तक है. 12 नवंबर और 13 नवंबर के मुकाबले 14 नवंबर को पटना से विमान किराया लगभग दो गुना अधिक है.छठ के बाद पहला रविवार 14 नवंबर को है. इसलिए लोग उस दिन अपने शहर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं जिससे अगले दिन वो अपने काम पर लौट सकें. बता दें किराया दोगुना होने के बावजूद लोग टिकट कराने की जद्दोजहद में लगे हैं उसके बावजूद कई लोगों को टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है.

12 नवंबर किराया:

मुंबई- 6041 से 7000

दिल्ली- 5500 से 8000

कोलकाता-5500 से 11000

बेंगलुरु-7500 से 9000

14 नवंबर किराया:

दिल्ली- 7500 से 13500

मुंबई- 10500 से 15000

कोलकाता- 9500 से 10500

बेंगलुरु- 7500 से 14000

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें