पटना: चार साल बाद छठ पूजा के दिन अचानक बोलने लगी बच्चा चोरी आरोपी महिला, मिली जमानत

Indrajeet kumar, Last updated: Mon, 6th Dec 2021, 9:47 AM IST
  • पटना के बेउर जेल में बच्चा चोरी के आरोप में बंद महिला चार साल बाद छठ पूजा के दिन अचानक बोलने लगी. उसने अपना नाम और पता भी बताया. साल 2017 में महिला गंगा स्नान के दौरान अपने परिजनों से बिछुड़ गई थी. जिसके बुद्धा कॉलोनी क्षेत्र में बच्चा चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद महिला को जेल हो गई थी.
प्रतीकात्मक फोटो

पटना. पटना के बेउर जेल में बच्चा चोरी के आरोप में बंद महिला जो कि कुछ बोल पाने में अक्षम थी. वह छठ पूजा के दिन अचानक से बोलने लगी और उसने अपना नाम और पता भी बताया. परिजनों ने उसकी पहचान कर ली है और उसका नाम गायत्री बताया है. रविवार को महिला बंदी को जमानत पर रिहा किया गया तो परिजनों से मिलकर उसकी आंखें भर आई. वह अपने परिजनों के साथ वैशाली जिले के राघोपुर चतुरंग चली गई.

बेटी के लापता होने के बाद सदमे में आकर मां की हो गई मौत

वर्ष 2017 में वैशाली की यह महिला गायत्री देवी अपने परिवार वालों के साथ पटना में गंगा स्नान के लिए आई थी. जहां वह अपने परिजनों से बिछड़ गई थी. इसी बीच 24 जुलाई 2017 को बच्चा चोरी के आरोप में परिजनों से बिछड़ी इस महिला गायत्री को बुद्धा कॉलोनी क्षेत्र में कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया जहां से बच्चा चोरी के आरोप में महिला को बेउर जेल भेज दिया गया. जेल में इस महिला को बेनामी महिला के रूप में दाखिल किया गया. वह अपना नाम पता कुछ भी नहीं बता पा रही थी. गायत्री के बिछड़ने के बाद उसकी सड़में में आकार उसकी मां की मौत हो गई. वहीं गायत्री का भी भी मानसिक रूप से बीमार चल रहा है.

बिहार में बढ़ सकता Omicorn का खतरा, गया में मंगोलिया देश का अधिकारी मिला पॉजिटिव

लॉ फाउंडेशन के प्रयास से मिली जमानत

जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि इसी छठ पूजा के दिन महिला बंदी गायत्री ने अपना नाम और गांव का नाम बताया. वहां उसकी चाची अनारकली मिली, उसने पूरी दास्तां बताएं यह भी बताया कि बिछड़ी बेटी के वियोग में उसकी मां चल बसी जबकि भाई भी मानसिक रूप से बीमार हो गया है. रविवार को लॉ फाउंडेशन सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार के प्रयास पर उसे जमानत पर छोड़ा गया.

कोरोना वैक्सीनेशन फर्जीवाड़ाः बिना टीके लगे ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए सर्टिफिकेट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें