इस बार की होली भी कैद में बिताएंगे लालू यादव, 30 मार्च को सुनवाई में पहुंचेगे पटना!
- इस बार भी लालू यादव होली पर पटना में नहीं रहेंगे. पिछली बार की तरह इस बार भी लालू यादव की होली कैद में बीतेगी. वहीं लालू यादव होली के बाद रांची से पटना आ सकते हैं. पटना की सीबीआइ अदालत में भी लालू के खिलाफ चारा घोटाले का एक मामला चल रहा है.

पटना. एक समय था जब होली के दिन लालू प्रसाद यादव के घर का दरवाजा सभी के लिए खुल जाता था. गरीब हो या अमीर खास हो या आम लालू यादव सभी को रंग से सराबोर कर देते थे. होली के गीत लालू आवास पर होली से कई दिन पहले ही गूंजने लगते थे. लालू यादव के घर के साथ साथ पूरे पटना में होली का रंग चढ़ जाता था, लेकिन इस बार भी लालू यादव होली पर पटना में नहीं रहेंगे. पिछली बार की तरह इस बार भी लालू यादव की होली कैद में बीतेगी. वहीं लालू यादव होली के बाद रांची से पटना आ सकते हैं. दरअसल पटना की सीबीआइ अदालत में भी लालू के खिलाफ चारा घोटाले का एक मामला चल रहा है. जिसको लेकर वह होली के बाद रांची से पटना आ सकते हैं.
बता दें कि भागलपुर-बांका ट्रेजरी से 46 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की पटना अदालत में पेश किया जाना था, लेकिन उनकी पेशी नहीं हुई. लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को पटना नहीं पहुंच पाए थे. जिसके बाद उन्हें सीबीआई स्पेशल कोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ना था. बताया गया कि उनके दांत में दर्द है, जिसके कारण उनकी पेशी नहीं हुई.
Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे बिहारियों को भारत लाने का खर्च नीतीश सरकार उठाएगी
30 मार्च को पटना में होगी सनुवाई
जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रांची के RIMS से जुड़ना था लेकिन वे इसके माध्यम से भी नहीं जुड़ पाए. लालू यादव के वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि खराब हेल्थ के कारण वे पेश नहीं हो सके. इस मामले की अगली सुनवाई अब 30 मार्च को होगी.अब अगली तारीख पर लालू को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की छूट नहीं मिलेगी, बल्कि उन्हें खुद कोर्ट के सामने हाजिर होना होगा.
गौरतलब है कि चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के द्वारा लालू यादव को पांच साल की सजा और 60 लाख रुपये का जुर्माना सुनाया गया था. लालू यादव द्वारा इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. गुरुवार को लालू यादव की तरफ से अपील याचिका दायर की गई थी. लालू के वकील के मुताबिक अपील के साथ ही जमानत याचिका भी दायर की गई है जिस पर सुनवाई होनी है.
अन्य खबरें
बिहार: पचरुखिया जंगल में IED ब्लास्ट, दो जवानों की हालत गंभीर, पटना रेफर
Gold Silver rate: 26 फरवरी को पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना-चांदी के दाम घटे