कोरोना लॉकडाउन को लेकर बिहार में पाबंदियों पर नीतीश सरकार आज लेगी फैसला
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार की कोरोन को लेकर अहम बैठक करेंगे. इस बैठक में ही सीएम नीतीश कुमार बिहार में पाबंदियों और रोक पर निर्णय लेंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर सीएम नीतीश ने कहा कि ऑक्सीजन की भी कोई समस्या नहीं है और कोरोना से संबंधित हर तरह की तैयारी की गई है.

पटना. बिहार में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार को अहम बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक के बाद ही सीएम नीतीश कुमार बिहार में पाबंदियों और रोक पर निर्णय लेंगे, इस बैठक से पहले सीएम नीतीश ने हर जिले से कोरोना की स्थिति कि रिपोर्ट मांगी है. इसके अनुसार ही सीएम नीतीश बिहार में आगे की स्थिति के बारे में निर्णय लेंगे. बिहार में पाबंदियों पर फैसले को लेकर सीएम नीतश ने कहा था कि बिहार में फिर अचानक तेजी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और यह काफी दुखद हैं. हालंकि हम पूरी स्थिति की समीक्षा कर आगे का फैसला लेंगे, इसके साथ ही सीएम ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी उन सभी जगहों पर कोरोना संक्रमितों की इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है. वहीं प्रदेश में ऑक्सीजन की भी कोई समस्या नहीं है और कोरोना से संबंधित हर तरह की तैयारी की गई है.
कोरोना के संबंध में जनता दरबार के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि देश में ओमिक्रोन के मामले तो बढ़ ही रहे हैं बिहार में भी मामले बढ़ना शुरू हो गए हैं. मामले अचानक आने शुरू हो गए हैं और सरकार ने सारी व्यवस्था की है. लोगों के इलाज की पूरी तैयारी है दवाई, आक्सीजन हर तरह की तैयारी है. वहीं जनता दरबार में कोरोना संक्रमित मिले लोगों को लेकर सीएम ने कहा कि जनता दरबार में शामिल होने वालों की पहले जिलों में कोरोना की जांच की जाती है. यहां की जांच में छह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं और खान-पान की व्यवस्था देखने वाले भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
नीतीश कुमार के जनता दरबार में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव, CM करेंगे बैठक, बढ़ सकती है सख्ती
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि प्रदेश में एहतियात को लेकर सरकार के द्वारा पहले से ही पांच जनवरी तक की गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. अभी तक बिहार में कोरोना संक्रमण कंट्रोल में था, जिसके कारण हमलोग कई तरह के कार्यक्रम कर रहे थे. अब अचानक इसमें वृद्धि देखी जा रही है तो पूरी स्थिति की समीक्षा कर आगे का फैसला लिया जायेगा.
अन्य खबरें
यहां प्रसव के एक माह पहले ही गर्भवती महिलाएं छोड़ देती हैं गांव, जानिए इसका कारण
पेट्रोल डीजल 4 जनवरी रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, भागलपुर में नहीं बढ़े तेल के दाम
पटना: गर्दनीबाग थाने की जिप्सी को हाईवा ने रौंदा, 3 होमगार्ड जवानों की मौके पर मौत
दो बार बदला फ्लाइट रूट! मुंबई से दरभंगा का विमान पहले कोलकाता फिर पटना डायवर्ट