AIIMS पटना में बच्चों पर कोरोना टीका का ट्रायल 28 मई से, जानें कैसे हो शामिल

Smart News Team, Last updated: Fri, 28th May 2021, 8:24 AM IST
  • एम्स पटना में बच्चो के ऊपर कोरोना वैक्सीनेशन का ट्रायल 28 मई से शुरू होने जा रहा है. वहीं इस ट्रायल में शामिल होने के लिए पटना एम्स ने मोबाइल नंबर भी जारी किया है. जिसपर लोग कॉल करके इस ट्रायल में अपने बच्चे को शामिल कर सकते है.
AIIMS पटना में बच्चों पर कोरोना टीका का ट्रायल 28 मई से, जानें कैसे हो शामिल

पटना. देशभर में कोरोना की दूसरी लहर से हजारों लोगों की जान जा चुकी है. वही इसी दौरान यह अनुमान लगाया जा रहा है कि देश मे एक बार फिर कोरोना की लहर आएगी. वहीं कोरोना की इस तीसरी लहर में कहा जा रहा है यह बच्चों पर भी प्रभाव डालेगी. जिसे देखते ही आज 28 मई से बच्चों के ऊपर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया जा रहा है. एम्स पटना में आज से बच्चों के ऊपर कोरोना टीका का ट्रायल शुरू किया जाएगा. जिसमे 2 साल से 18 साल के बच्चों के ऊपर कोविड टीका का ट्रायल होगा. 

वहीं इसके बारे में एम्स के अधीक्षक डॉ सीएम सिंह ने बताया कि बच्चों पर शुरू होने जा रहे है कोरोना वैक्सीन टीका के ट्रायल के दौरान पहले और दूसरे टीका के बीच में 4 सप्ताह का अंतर रखा जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि जो बच्चे पहले कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं उन्हें ये कोरोना का टीका नहीं लगाया जाएगा. साथ ही बताया कि ट्रायल के लिए आने वाले बच्चों का पहले आरटीपीसीआर और एंटीबॉडी की जांच की जाएगी. उसके बाद ही उन्हें टीका लगाया जाएगा. 

बिहार BJP की CM नीतीश से अपील-जनप्रतिनिधियों को हो अपने क्षेत्र में घूमने की छूट

एम्स अधीक्षक ने आगे बताया कि ट्रायल में शामिल होने वाले बच्चों को 700 रुपए प्रोत्साहन राशि के साथ प्रमाणपत्र दिया जाएगा. साथ ही यह भी बताया कि देशभर में कुल 525 बच्चों के ऊपर कोरोना टीका का ट्रायल किया जाएगा. जिसमे से एम्स पटना में 80 बच्चों का ट्रायल किया जाएगा. इस बच्चों पर शुरू होने जा रहे कोरोना वैक्सीन ट्रायल में शामिल होने के लिए लोग 9471408832 पर कॉल कर सकते है.

पटना AIIMS के पांचवी मंजिल से कोरोना पॉजिटिव शख्स ने लगाई छलांग, मौत

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें