ओवैसी का PM मोदी पर हमला, कहा- दम है तो तालिबान को घोषित करें आतंकवादी संगठन

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Tue, 14th Sep 2021, 4:48 PM IST
  • AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पटना में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की 
  • ओवैसी ने कहा प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी में दम है तो तालिबान को घोषित करें
  • आतंकवादी संगठन ओवैसी ने बताया यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में 100 सीटों पर इलेक्शन लड़ने की तैयारी
ओवैसी का PM मोदी पर हमला, कहा- दम है तो तालिबान को घोषित करें आतंकवादी संगठन

पटना. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को पटना में थे. ओवैसी से पटना में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने केंद्र बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. उन्हीने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में दम है तो तालिबान को आतंकवादी संगठन घोषित करे. साथ ही उन्होंने कहा कि तालिबान को यूएपीए की सूची में डाले. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के आ गया है, जिससे पाकिस्तान और चीन मजबूत होगा. जो भारत के लिए चिंता की बात है. 

इसके साथ ही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में AIMIM के अध्यक्ष ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर लड़ने के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यूपी चुनाव में कोई गठबंधन तय नहीं है. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद को टिकट देने पर कहा कि जदयू और बीजेपी से सवाल क्यों नहीं किया जा रहा. प्रज्ञा ठाकुर दूध की धुली है क्या? जदयू के कितने एमपी पर क्रिमिनल केस है. यह क्यों नहीं पूछा जाता है. 

पूर्व जदयू विधायक रामबालक सिंह आर्म्स एक्ट में पाए गए दोषी, 5 साल की सजा

इतना ही नहीं ओवैसी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह झूठ बोलते है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर कहा कि अभी तक इसपड कोई फैसला नहीं किया गया है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सीमांचल के बाहर भी पार्टी का विस्तार किया जाएगा. पार्टी फैल रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें