बिहार में AIMIM की हुई एंट्री, दो सीटों पर पार्टी ने दर्ज की जीत

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Nov 2020, 5:55 PM IST
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM फायदे में दिख रही है. अब तक के नतीजों के मुताबिक बिहार में फिलहाल दो सीटों पर एआईएमआईएम के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है.
सांसद असदुद्दीन ओवैसी

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव रुझानों में बीजेपी-जेडीयू-हम और वीआईपी का गठबंधन सरकार बनाता दिख रहा है. वहीं, इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम फायदे में दिख रही है. एआईएमआईएम कोचाधाम, अमौर, जोकीहाट और बहादुरगंज सीट पर आगे हैं.

अब तक के नतीजों के मुताबिक बिहार में फिलहाल दो सीटों पर एआईएमआईएम के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है. एआईएमआईएम ने बिहार की 20 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे, जिनमें से 14 उम्मीदवार सीमांचल इलाके की सीटों पर हैं. सीमांचल में किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिले आते हैं, जहां कुल 24 विधानसभा सीटें हैं.

बिहार चुनाव नतीजे: जीतन राम मांझी ने 15 हजार से ज्यादा वोटों से दर्ज की जीत

आपको बता दें कि कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को वोटकटवा करार देते हुए उन्हें बीजेपी का सहयोगी बताया है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का असदुद्दीन ओवैसी साहब की पार्टी का इस्तेमाल करना काफी हद तक उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ है.

RJD नेता शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी शाहपुर ने बनाई बड़ी बढ़त

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें