AAI खिलाड़ियों को देगा नौकरी, जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन व कितनी होगी सैलरी

Ruchi Sharma, Last updated: Mon, 14th Feb 2022, 9:25 AM IST
  • एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) का स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड खिलाड़ियों को नौकरी के लिए सुनहरा मौका दे रही है. खिलाडियों की योग्यता और खाली पड़ी सीटों के आधार पर भर्ती होगी. यह नौकरी कांन्ट्रैक्ट पर होगी.
AAI खिलाड़ियों को देगा नौकरी

पटना. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी की तलाश कर रहे खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) का स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड खिलाड़ियों को नौकरी के लिए सुनहरा मौका दे रही है. खिलाडियों की योग्यता और खाली पड़ी सीटों के आधार पर भर्ती होगी. यह नौकरी कांन्ट्रैक्ट पर होगी. एक साल का कांन्ट्रैक्ट होगा जबकि अगले साल खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अनुबंध को बढ़ाया जा सकेगा. राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्गों के खिलाड़ी आवेदन करने के पात्र होंगे.

भर्ती के लिए बैडमिंटन, खो-खो समेत आधा दर्जन खेलों को शामिल किया गया है. इन्हें वेतन के अलावा प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए कई तरह के भत्ते भी मिलेंगे. आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 21 फरवरी है. सीटों की संख्या घोषित नहीं की गयी है. जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को भर्ती किया जाएगा. आवेदन एएआई के प्रेसिडेंट के नाम से भेजना होगा. इसके लिए एक फार्म भी जारी किया गया है.

यूपी चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग आज

आयु सीमा

- आवेदन करने वालों की उम्र 31 मार्च 2022 को 14 से 24 साल के बीच होनी चाहिए.

ये कर सकते हैं आवेदन

- पिछले दो-तीन साल से इन खेलों में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ही आवेदन कर सकते हैं

- तीनों वर्गों की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं या अंतरराष्ट्रीय मैच व इवेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ी भी आवेदन करने के के योग्य होंगे.

वेतन के अलावा मिलेगी ये सुविधाएं भी

- वेतन के अलावा खिलाड़ियों को हर महीने एक हजार रुपये स्वास्थ्य भत्ता मिलेगा.

- देश की किसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजधानी या शताब्दी ट्रेनों की सेकेंड एसी का टिकट मिलेगा.

- दूसरे देश में जाने के लिए अधिकतम 25 हजार रुपये मिलेंगे.

- यात्रा भत्ता के रूप में 12 घंटों से कम समय लिए 150, 12 से 24 घंटा तक के लिए 300 रुपये मिलेंगे.

- खेलों के दौरान दूसरे शहर में ठहरने के लिए 12 सौ रुपये प्रतिदिन दिये जाएंगे.

- इसके अलावा हर साल खेल के उपकरण खरीदने के लिए 15 हजार रुपये भी मिलेंगे.

जानिए कितना मिलेगा वेतन

- सब जूनियर, जूनियर व युवा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी -18 हजार रुपये मासिक

- सब जूनियर, जूनियर व युवा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी - 22 हजार रुपये मासिक

- सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी - 25 हजार रुपये मासिक

- सीनियर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी - 30 हजार रुपये मासिक

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें