बिहार कांग्रेस में टूट की चर्चा पर बोले अजीत शर्मा- कोई MLA जदयू में नहीं जा रहा

Smart News Team, Last updated: Tue, 15th Jun 2021, 2:32 PM IST
  • बिहार कांग्रेस में टूट की चर्चाओं पर अजीत शर्मा ने जवाब दिया है कि कोई भी विधायक जदयू में नहीं जा रहा है. इसी के साथ उन्होनें दावा किया है कि कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी. 
बिहार कांग्रेस टूट को लेकर अजीत शर्मा बोले कोई विधायक कहीं नहीं जा रहा है.

पटना. लोजपा में तख्तापलट के बाद अब बिहार कांग्रेस में टूट की चर्चा सामने आने लगी है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि करीब एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेस के विधायक जदयू में शामिल हो सकते हैं. इसपर कांग्रेस विधायक अजीत सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस मे कोई टूट नहीं है. कोई भी विधायक कहीं नहीं जा रहा है. इसी के साथ अजीत सिंह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. कांग्रेस विधायक ने कहा किसी भी अफवाह पर नहीं जाना चाहिए. 

चर्चा यह है कि कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा खुद ही जदूय नेता ललन सिंह के संपर्क में हैं और ऐसी किसी भी टूट में विधायकों का नेतृत्व करेंगे. लेकिन अब खुद अजीत शर्मा ने कहा है कि एक भी विधायक का नाम बता दीजिए जो किसी पार्टी के संपर्क में हो. उल्टा अजीत शर्मा ने दावा करते हुए कहा है कि 2024 में कांग्रेस की सरकार बनेगी क्योंकि जनता कांग्रेस के साथ है. 

बिहार कांग्रेस के एक दर्जन विधायक जदयू में हो सकते हैं शामिल: सूत्र 

अजीत शर्मा ने जितिन प्रसाद के भाजपा में जाने पर बोला कि कांग्रेस पार्टी एक समुद्र है और उससे एक बूंद चला जाता है तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. जिसको जहां जाना है जाने दीजिए. जनता कांग्रेस के साथ है और कांग्रेस 2024 में सत्ता में आएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें