पटना: पाटलिपुत्र टर्मिनल में शिफ्ट मीठापुर स्टैंड, इस दिन से चलेंगी सभी बसें
- पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से 15 जुलाई से सभी बसें संचालित होंगी. मीठापुर बस स्टैंड को पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने समीक्षा बैठक में 15 जून तक नालंदा, नवादा, शेखपुरा व जमुई की यात्री बसें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से संचालित करने के निर्देश दिए.

पटना- राजधानी के बस यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से 15 जुलाई से सभी बसें संचालित होंगी. बताते चलें कि मीठापुर बस स्टैंड को पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने समीक्षा बैठक में 15 जून तक नालंदा, नवादा, शेखपुरा व जमुई की यात्री बसें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से संचालित करने के निर्देश दिए.
बताते चलें कि बिहार में लॉकडाउन को 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस बात की जानकारी सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए दी. आंकड़ें बताते हैं कि 5 मई से लागू लॉकडाउन के बाद से राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी दर्ज की गई है. मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण के मुताबिक, बिहार में 2 जून से सभी तरह की दुकानें एक-एक दिन छोड़कर सुबह 6 से 2 बजे दिन तक खुलेंगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि कौन से समूह की दुकानें किस दिन खुलेंगी इसका निर्णय जिलों के जिलाधिकारी द्वारा लिया जाएगा.
JDU को झटका नहीं देगी HAM, NDA में रहकर नीतीश सरकार से अनुरोध करते रहेंगे मांझी
लॉकडाउन को लेकर जानकारी देते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि खाद्यान्न सामग्री राशन, फल और सब्जी आदि की दुकानें प्रतिदिन सुबह 6 से 2 बजे तक खुलेंगी. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अब एक समय निर्धारित किया गया है. साथ ही सरकारी कार्यालय 25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ अब शाम चार बजे तक खुल सकेंगे और निजी दफ्तर बंद रहेंगे. इसके अतिरिक्त शादी समारोह, दाह संस्कार और श्राद्धकर्म में अधिकतम 20 लोगों के शामिल रहने का निर्देश पहले की तरह ही रखा गया है.
राहत: कोरोना से रद्द UP-बिहार की 24 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें 5 जून से चलेंगी, लिस्ट
पटना HC का सवाल- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरकार आगे के लिए क्या तैयारी कर रही
ब्लाइंड मर्डर केस सुलझा, बेटे ने ही सुपारी देकर कराया था बाप का मर्डर
पटना अनलॉक: नई कोविड लॉकडाउन गाइडलाइंस के साथ सरकारी कार्यालय और बाजार खुले
अन्य खबरें
बिहार: कोरोना सेकंड वेव में 100 डॉक्टरों की मौत की जांच में IMA को मिली ये वजहें
पटना अनलॉक: नई कोविड लॉकडाउन गाइडलाइंस के साथ सरकारी कार्यालय और बाजार खुले
JDU को झटका नहीं देगी HAM, NDA में रहकर नीतीश सरकार से अनुरोध करते रहेंगे मांझी
पटना HC का सवाल- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरकार आगे के लिए क्या तैयारी कर रही