नालंदा में खाद की कमी से गुस्साए किसानों ने दारोगा को पीटा, तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला
- बिहार के नालंदा में किसानों ने खाद की किल्लत के चलते जाम लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया जिसके बाद समझाने आये दरोगा की लाठी से जमकर पिटाई कर दी. बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दरोगा की पिटाई का वीडियो ट्वीट कर नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा है.
पटना. बिहार के नालंदा में खाद की किल्लत को लेकर प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित किसानों ने जाम खुलवाने आये दरोगा की जमकर पिटाई कर दी. इस्लामपुर थाने में तैनात दरोगा की किसानों ने लाठी से हमला कर घायल कर दिया है. दरोगा की पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा जिसके बाद बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल से वीडियो ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बिहार में किसान खाद की किल्लत को लेकर परेशान हैं. खाद के मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव ने कई बार सरकार को चेताया है.
नालंदा में खाद की कमी के कारण किसान परेशान हैं. खाद की किल्लत के चलते नालंदा में किसानों ने जाम लगाकर प्रदर्शन कर दिया. किसानों को समझाने आये इस्लामपुर थाने के दरोगा की गुस्साए किसानों ने लाठी डंडो से जमकर पिटाई कर दी. दरोगा की पिटाई की किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वायरल वीडियो को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि बिहार में खाद की भारी किल्लत के चलते किसान आक्रोशित है. वीडियो डबल इंजनधारी सरकार के ट्रबलकारी मुख्यमंत्री जी के गृह जिला नालंदा का है.
पटना में दिनदहाड़े ज्वैलरी दुकान में लूट, 6 लाख के गहने और 30 हजार कैश लेकर फरार बदमाश
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है कि भाजपा-जेडीयू से किसान, नौजवान, व्यापारी, कर्मचारी, बेरोजगार, छात्र, और गरीब सब त्रस्त हैं. जनता में इतना आक्रोश है कि मंत्री घर से निकलते ही नहीं. नालंदा में दरोगा की पिटाई का डीएसपी ने संज्ञान लेते हुए वीडियो के आधार पर लोगों की शिनाख्त कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
अन्य खबरें
पटना नगर निगम में हड़ताल खत्म, कर्मचारियों ने पटाखे जलाके जीत का जश्न मनाया
जाप नेता पप्पू यादव के रिहा होने की उम्मीद बढ़ी, पटना हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी
बिहारवासियों को जल्द मिलेगी ग्रीनफील्ड सड़कों की सौगात, एनएचएआई कर रहा काम
दिवाली से पहले ही रेलवे टिकट की मार, इन राज्यों से यूपी-बिहार आने वाली ट्रेनों की सीटें फुल