ओवैसी की पार्टी के MLA का वंदे मातरम गाने से इनकार, कहा- जबर्दस्ती नहीं चलेगी
- बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान ने राष्ट्रगीत गाने से इनकार कर विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कहां लिखा है कि राष्ट्रगीत गाना जरूरी है?
पटना: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र विवादों के साथ खत्म हुआ है. विवाद भी ऐसा जो और विवादों को जन्म देगा. दरअसल बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र राष्ट्रीय गीत के साथ समाप्त हुआ लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक अख्तरुल इमाम ने राष्ट्रीय गीत गाने से इंकार कर दिया और कहा मुझे कोई इसे गाने के लिए फोर्स नहीं कर सकता.
इस बाबत जब अख्तरुल इमाम से पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा पार्लियामेंट और असेंबली में हमारे बुजुर्गों ने जो परंपरा स्थापित की है उसका आदर और सम्मान करना हमारे लिए लाज़िम है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई राष्ट्रीय गीत गाता है तो मैं उन्हें रोक नहीं सकता. उनसे जब ये सवाल पूछा गया कि राष्ट्रगीत क्यों नहीं गाया जा सकता तो उन्होंने फिर कहा जो गाना चाहते हैं गाएं. मैं किसी को रोक नहीं रहा.
अख्तरुल इमाम ने आगे कहा कि 'क्या संविधान में राष्ट्रीय गीत गाना अनिवार्य है? जब संविधान ने लाज़मी नहीं किया तो फिर... आप पूर्व की दिशा में सिर रखकर सोते हैं और हम पश्चिम की दिशा में सिर रखकर सोते हैं तो क्या आप ये कहेंगे कि भई आप पूर्व दिशा में क्यों नहीं सोते? भई आपकी मर्जी आप किसी को फोर्स नहीं कर सतके. ये आपका विकल्प है कि आप क्या करना चाहते हैं. राष्ट्रगीत गाना है या नहीं गाना है ये वैकल्पिक चीज है, कोई गाना चाहता है कोई नहीं गाना चाहता.'
आज बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र राष्ट्रीय गीत के साथ समाप्त हुआ लेकिन ओवैसी के विधायक अख्तरुल इमाम ने राष्ट्रीय गीत गाने से इंकार कर दिया और कहा मुझे कोई इसे गाने के लिए फोर्स नहीं कर सकता । #nationalsong #vandematran @UtkarshSingh_ @asadowaisi @Mukesh_Journo @BJP4Bihar pic.twitter.com/ZeWTGCOCAA
— Raman Rai (@journal_raman) December 3, 2021
इस दौरान एक पत्रकार ने कहा कि राष्ट्रगीत नहीं गाना भी तो देशद्रोह है जिसके बाद अख्तरुल इमाम भड़क गए और कहने लगे किसने कहा कि राष्ट्रगीत नहीं गाने वाला देशद्रोही है? उन्होंने आगे कहा कि आप अपने मन से थोप देंगे कि आप देशद्रोही हैं या नहीं? पत्रकार पर भड़के हुए उन्होंने कहा कि किसी को देशद्रोही बोलने का अख्तियार आपको किसने दिया? उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार देश चलेगा और संविधान ने अपने धर्म का पालन करने का पूर्ण अधिकार दिया है. उन्होंने पत्रकारों से ही सवाल कर दिया कि आप बता दीजिए कि राष्ट्रगीत गाना क्यों जरूरी है फिर मैं बताऊंगा कि मुझे दिक्कत क्या है.
अन्य खबरें
लालू की बेटी ने नीतीश पर कहा- रंगीनमिजाजी के चर्चे सरेआम, इस उम्र में भी चच्चा बदनाम
नीतीश ने कहा आप सुंदर हैं, BJP MLA निक्की हेम्ब्रम बोलीं- CM को मर्यादा में रहना चाहिए
बिहार की लॉटरी लग गई, जमुई के करमटिया में देश का 44% सोना भंडार, केंद्र की मुहर
नीतीश सरकार ने बनाया बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का खास प्लान, बनाएगी रोजगार पोर्टल