CM नीतीश कुमार से मिले ओवैसी की AIMIM के पांचों विधायक, अटकलों का बाजार गर्म
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के सभी पांच विधायकों की मुलाकात ने अटकलों के बाजार को हवा दे दे ही. कहा तो ये भी जा रहा है कि ओवैसी के प्रदेश में जीतने वाले सभी विधायक जेडीयू का हाथ थाम सकते हैं. हालांकि जेडीयू नेता और एआईएमआईएम विधायक इन अटकलों को सिर से खारिज कर रहे हैं.

पटना. बिहार सीएम नीतीश कुमार से असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के सभी पांच विधायकों ने मुलाकात कर अटकलों को हवा दे दी है. चर्चा तो ये भी है कि ये सभी विधायक सत्ताधारी पार्टी जेडीयू का दामन थाम सकते हैं. एआईएमआईएम विधायकों के साथ एक लोजपा विधायक ने भी सीएम नीतीश कुमार के साथ मुलाकात की है. करीब आधा घंटे तक मु्ख्यमंत्री और विधायकों के बीच बातचीत हुई. इस दौरान बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे.
बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने बताया सभी विधायकों ने सीएम के साथ शिष्टाचारी मुलाकात की. विजय चौधरी ने बताया कि सभी विधायक प्रदेश के सीमांचल की परेशानियों को लेकर सीएम नीतीश से मिलने आए थे.
दो साल से नौकरी के लिए भटक रहे शिक्षक, कहीं पद खाली नहीं तो कहीं स्कूल ही नहीं
वहीं जोकिहाट से एआईएमआईएम विधायक शाहनवाज आलम ने स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी के विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की लेकिन उनका पार्टी को बदलने का कोई भी इरादा नहीं है. शाहनवाज आलम का कहना है कि सीएम के साथ मुलाकात में कोई भी सियासी चर्चा नहीं की गई.
नीतीश सरकार का पायलट प्रोजेक्ट, अब सरकारी स्कूल के बच्चे टैब से करेंगे पढ़ाई
दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने वाले लोजपा के विधायक राज कुमार सिंह का कहना है कि वे विकास कार्यों के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले. राज कुमार सिंह ने कहा कि यह आधिकारिक मुलाकात नहीं थी और राजनीति से इसका कोई लेना-देना नहीं है.
अन्य खबरें
जेया हत्याकांड: पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पूर्व पार्षद समेत 2 की संपत्ति कुर्क
पटना: बिहार के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री शैबाल गुप्ता का 67 साल की उम्र में निधन
पटना से गुजरने वाली 29 जोड़ी ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी, देखें पूरी लिस्ट
नीतीश सरकार का पायलट प्रोजेक्ट, अब सरकारी स्कूल के बच्चे टैब से करेंगे पढ़ाई