और कितनी जानें लेगा लॉकडाउन? आर्थिक तंगी झेल रहे ऑटो चालक ने फांसी लगाकर दी जान
- कोरोना लॉकडाउन में एक बड़ी आबादी की रोजी-रोटी संकट में आ गई है। पटना में भी कोरोना लॉकडाउन की वजह से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है।

कोरोना लॉकडाउन में एक बड़ी आबादी की रोजी-रोटी संकट में आ गई है। पटना में भी कोरोना लॉकडाउन की वजह से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक ऑटो चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी है। मृत चालक प्रदीप कुमार गोपालपुर थाना क्षेत्र के जगनपुरा शाहपुर गांव का रहनेवाला था।
मृतक के पिता ने कहा कि लॉकडाउन के बाद आर्थिक तंगी से वह परेशान था। पीएमसीएच टीओपी प्रभारी अमित कुमार ने पिता का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गले में पड़ा था चादर का फंदा
मृतक के पिता विजय सिंह ने कहा है कि उसका पुत्र प्रदीप कुमार ऑटो चलाता था। लॉकडाउन में ऑटो नहीं चलने से उसका खर्च चलाना मुश्किल हो गया था। परिवार चलाने के लिए वह काम मिलने पर मजदूरी भी कर लेता था लेकिन आर्थिक तंगी ने उसे हताश कर दिया। इसके चलते शनिवार की देर रात उसने कमरे में जाकर फांसी लगा दी। उसके गले में चादर का फंदा पड़ा था, जबकि शव पंखे की हूक से झूल रहा था।
अन्य खबरें
पटना में फूटा कोरोना बम, एक ही परिवार के 4 समेत 6 पॉजिटिव, कुल 312 मरीज हुए
कोरोना काल में भी मनमानी? पटना के हॉस्टल-लॉज के मालिक रेंट के लिए कर रहे परेशान
CBSE 10वीं व 12वीं बोर्ड का दोबारा एडमिट कार्ड होगा जारी, जानें नए नियम-निर्देश
मां की मौत के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने छोड़ दिया था पटना, जानें बिहार कनेक्शन