पटना में ऑटो का सफर करना हुआ महंगा, 30% तक बढ़ा, आज से लागू हुआ नया किराया

Smart News Team, Last updated: Mon, 15th Feb 2021, 12:09 PM IST
  • पटना में ऑटो किराए में 30 फीसदी की बढ़ोतरी की गई. आज से ही नए ऑटो चालक नया किराया लेंगे. बिहार की राजधानी के लोगों को ऑटो से सफर करते समय अपने साथ खुल्ले पैसे यानी खुदरा रखना होगा क्योंकि हर रुट पर 1 से लेकर 3 रुपए बढ़ाए गए हैं.
पटना में ऑटो रिक्शा के किराए में 30 फीसदी की बढ़ोतरी.

पटना. बिहार की राजधानी पटना में ऑटो के किराए में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है. सोमवार से जिस स्थान पर जाने के लिए 10 रुपए देने होते थे वहां जाने के लिए 13 रुपए देने होंगे. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए ऑटो का किराया बढ़ाने का फैसला किया गया है. जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर होगा.

ऑटो चालक संघों की मांग के बाद बिहार परिवहन प्राधिकार ने ऑटो का किराया निर्धारित कर दिया है. डीटीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को इस संबंध में अधिकारिक पत्र जारी कर दिया जाएगा. बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने जानकारी दी कि साल 2013 के बाद से सरकार की तरफ से ऑटो रिक्शा किराया निर्धारित नहीं किया गया था. 

बिहार ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ के नवीन ने बताया कि सरकार की तरफ से 30 प्रतिशत किराया बढ़ाया गया है लेकिन लोगों की आर्थिक परेशानी को देखते हुए स्टॉपेज के हिसाब से 1 से 3 रुपए ही किराया बढ़ाया जाएगा. बता दें कि अधिकारिक पत्र जारी होने के बाद बढ़ा किराया वसूला जाएगा. 

एक बार फिर घरेलू सिलेंडर हुआ 50 रुपए महंगा, जानें क्या है नया रेट

पटना की सड़कों पर हर दिन करीब 32 हजार ऑटो चलते हैं इनमें डीजल के 17 हजार और पेट्रोल के 15 हजार ऑटो शामिल हैं. ये ऑटो हनुमाननगर से पटना जंक्शन, कंकड़बाग से पटना जंक्शन, पटना जंक्शन से बोरिंग रोड चौराहा, पटना जंक्शन से राजापुर पुल, पटना जंक्शन से पाटिलपुत्र, हड़ताली मोड़, आशियाना, गर्दनीबाग, पटना जंक्शन से राजेंद्र नगर, अगमकुआं, पटना सिटी समेत अन्य इलाकों में चलते हैं. 

अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष पर भड़के तेजप्रताप, JDU ने कसा तंज

पटना के लोगों को अपने साथ अब खुल्ले पैसे यानि खुदरा लेकर चलना होगा क्योंकि किसी रुट पर दो तो किसी रुट पर तीन रुपए की बढ़ोतरी होने पर खुदरा की जरूरत होगी.

यहां टेबल चार्ट से समझ सकते हैं कि कहां कितने रुपए की बढ़ोतरी हुई है.

- हनुमान नगर से पटना जंक्शन का किराया 15 रुपए, पहले 12 रुपए थे.

- कंकड़बाग से पटना जंक्शन का किराया 10 रुपए, पहले 13 रुपए थे.

- पटना जंक्शन से बोरिंग रोड चौराहा का किराया 12 रुपए, पहले थे 14 रुपए थे.

- पटना जंक्शन से राजापुर पुल का किराया 14 रुपए, पहले 16 रुपए थे.

- पटना जंक्शन से पाटलिपुत्रा का किराया 17 रुपए, पहले 19 रुपए थे. 

बिहार में कोरोना घोटाले पर तेजस्वी बोले- सरकार जांच करवाकर क्लीन चिट भी दिलवा रही

- पटना जंक्शन हड़ताली मोड़ का किराया 12 रुपए, पहले 14 रुपए थे.

- पटना जंक्शन से आशियाना का किराया 17 रुपए, पहले 20 रुपए थे.

- पटना जंक्शन से गर्दनीबाग एक नम्बर का किराया 10 रुपए, पहले 12 रुपए थे.

- पटना जंक्शन से राजेन्द्र नगर का किराया 10 रुपए, पहले 12 रुपए थे.

- पटना जंक्शन से अगमकुआं का किराया 15 रुपए, 17 रुपए थे. 

CM नीतीश का अधिकारीयों को निर्देश, कहा- पता करें कोई धान बेचने से वंचित तो नहीं 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें