आयुष्मान योजना: निजी अस्पतालों ने इलाज करने से किया मना तो रद्द होगी मान्यता
- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य में आयुष्मान योजना के तहत गोल्डेन कार्ड दिए जा रहे हैं. योजना में राज्य के 838 अस्पताल सूचीबद्ध हैं
पटना: मंगवार को विधान परिषद में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों ने अगर इलाज करने से इनकार किया तो उनकी मान्यता को रद्द कर दिया जाएगा. प्रदेश सरकार आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के बेहतर उपचार के लिए प्रतिबद्ध है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में आयुष्मान योजना के तहत गोल्डेन कार्ड दिए जा रहे हैं. योजना में राज्य के 838 अस्पताल सूचीबद्ध हैं, जिसमें कार्डधारी का नि:शुल्क इलाज किया जाता है. उन्होंने बताया कि बीते 17 फरवरी से तीन मार्च तक पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर 8 लाख 93 हजार नए कार्ड नि:शुल्क जारी किए गए हैं. यह अभियान अभी जारी है.
NMCH पटना के छात्र शुभेंदु की कोरोना से मौत, कोवैक्सीन लेने वाले कुल 15 संक्रमित
वहीं, डॉ संजीव कुमार सिंह के प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि राज्य में 533 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 1399 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 10877 स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं. इस केंद्रों में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों व सामान्य लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इस दौरान मंत्री ने बता कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से संचालित स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के तहत दरभंगा में छह मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू हुई है. केंद्र से राशि मिलने पर इसका विस्तार राज्य के अन्य जिलों में किया जाएगा.
पेट्रोल डीजल 3 मार्च का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया और गया में नहीं बढ़े तेल के दाम
अन्य खबरें
पटना सर्राफा बाजार में सोना व चांदी गिरी, आज का मंडी भाव
पटना में ऑटो का सफर महंगा, दोगुना हुए दाम, देखें किराए की नई रेट लिस्ट
पटना HC का STET अभ्यर्थियों के हक में फैसला, तीन महीने के भीतर दोबारा हो परीक्षा
पटना में अपराधियों का आतंक, गन प्वाइंट पर ज्योति अलंकार ज्वेलर्स में बड़ी लूट