पत्नी से खटास नहीं हुई बर्दाश्त, लाइव वीडियो कॉल पर पति ने किया सुसाइड

Smart News Team, Last updated: Wed, 7th Jul 2021, 7:28 AM IST
  • मुजफ्फरपुर के मानियारी टोल प्लाजा के पास वीडियो कॉल के दौरान खुद को गोली मारने वाले शख्स का सोमवार को पटना के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस पूछताछ में घायल का पत्नी के साथ रिश्तों की खटास होने की बात सामने आयी है. इसके साथ ही पुलिस अन्य पहलुओं पर जांच कर रही हैं.
पत्नी से खटास नहीं हुई बर्दाश्त, लाइव वीडियो कॉल पर पति ने किया सुसाइड

पटना. मुजफ्फरपुर के मानियारी के काजी इंडा टोल प्लाजा के पास चलती कार में वीडियो कॉल के दौरान खुद को गोली मारने वाले शख्स का पतन के निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा हैं. जहां पर उसका ऑपरेशन कर सिर में लगी हुई गोली को बाहर निकाल लिया गया है. ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों का कहना है कि घायल आशुतोष की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई हैं. साथ ही बताया कि शुरुआत के 72 घंटे उसके लिए काफी क्रिटिकल हैं. 

दूसरी तरफ मानियारी थाना के अध्यक्ष अजय पासवान ने सोमवार को घायल आशुतोष शर्मा की पत्नी से पूछताछ की हैं. जिसमें यह पता चला कि दोनों के बीच पिछले दो महीने से कोई बात नहीं हुई है. साथ ही दोनों के रिश्ते में खटास भी आ गई है. इसके साथ ही पुलिस ने आशुतोष की पत्नी का मोबाईल की जांच की. जिसमें पाया गया कि जब आशुतोष ने खुद को गोली मारी उस समय वह अपनी पत्नी से ही वीडियो कॉल पर बात कर रहा था. 

ससुराल से लौट रहे युवक ने काजी इंडा टोल के पास खुद को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि रविवार की सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर आशुतोष ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया था. इसी दौरान दोनों के बीच लड़ाई हो गई. जिसके बाद आशुतोष ने एक बंदूक निकली और चलती कार में ही अपने आपको सिर में गोली मार ली. इसके साथ ही पुलिस ने आशुतोष के घरवालों से भी सम्पर्क किया, लेकिन वह इस घटना से तनाव में आ गए है. जिससे पुलिस अब आशुतोष के सामान्य हो जाने के बाद पूछताछ किया जाएगा.

इसके अलावा पुलिस आशुतोष के पास पिस्टल कैसे आई इसकी भी जांच में लगी है. जानकारी के अनुसार आशुतोष के पास पिस्टल का लाइसेंस नहीं हैं. जिसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार आशुतोष को पिस्टल हाल ही में जेल से छूटे उसके एक दोस्त ने दी है. जिसकी तलाश की जा रही हैं. साथ ही पुलिस इस मामले में अवैध संबंध के एंगल से भी जांच कर रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें